Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Dec, 2023 12:01 AM

थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक आरोपी को 60 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है।
गढ़शंकर (भारद्वाज): थाना गढ़शंकर पुलिस ने एक आरोपी को 60 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ए.एस.आई. सुखविंदर सिंह अपनी साथी पुलिस कर्मियों के साथ सुमंदडा-पनाम रोड पर संदेहास्पद व्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे। वह जब टी पॉइंट जीटी रोड पनाम पहुंचे तो उन्होंने सामने से आ रही स्कार्पियो गाड़ी जिसे एक व्यक्ति चला रहा था, वह पुलिस को देखकर गाड़ी वापस मोड़ने लगा तो पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़कर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 60 बोतल शराब बरामद हुई।
उक्त व्यक्ति की पहचान हरप्रीत सिंह पुत्र नरिंदर सिंह वासी पनाम थाना गढ़शंकर के रूप में हुई। गढ़शंकर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।