डार्क सर्कल दूर कर आंखों को बनाएं आकर्षित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jun, 2018 03:57 PM

6 simple tips to get rid of your under eye bags

डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं।

डार्क सर्कल किसी को भी हो सकते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप स्त्री है या पुरुष। डार्क सर्कल होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। कई बार बहुत अधिक तनाव लेने की वजह से आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं। इसके अलावा कम सोने, हार्मोन्स में परिवर्तन होने या अव्यवस्थित लाइफस्टाल होने की वजह से भी आंखों के नीचे काले घेरे बन जाते हैं। हालांकि बाजार में कई ऐसे रासायनिक उत्पाद मौजूद हैं जो डार्क सर्कल खत्म करने का दावा करते हैं लेकिन कई बार सेंसटिव स्क‍िन वाले इन उत्पादों को यूज नहीं कर पाते हैं।

 

इन चीजों का रखें ध्यान
1.कम से कम 7 से 9 घंटे तक नींद लें।
2.नमक का इस्तेमाल कम करें। ज्यादा नमक खाने से भी बहुत बार आंखों पर सूजन मालूम होती है।
3.आंखों पर सूजन न आने दें।
4.आंखों पर खीरा या आलू रखना तो हमेशा ही आंखों को ठंडक पहुंचाने के लिए अच्छा माना जाता है।
5. गुलाब जल से चेहरे की कई समस्याएं झट से दूर हो जाती है। रूई पर गुलाब जल लगाकर डार्क सर्कल्स पर 10 मिनट लगाएं। इससे आंखें फ्रैश दिखेंगी और डार्क सर्कल्स दूर होगे। 
6.चायपत्ती को पानी में उबाल लें और ठंडा करके रुई की मदद से आंखों के नीचे और आस-पास लगाएं। इससे आंखों के नीचे के काले घेरे दूर होते है।  
7.बादाम तेल को आंखों के आस-पास लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर उंगलियों की मदद से 10 मिनट हल्की मालिश करें। 
8.टी बैग्स के इस्तेमाल से भी डार्क सर्कल को दूर किया जा सकता है।  टी बैग्स में मौजूद तत्व आंखों के आस-पास की सूजन और काली त्वचा खत्म कर देता है। इसलिए टी बैग को आंखों पर कुछ देर के लिए रखें। 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!