Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Nov, 2023 04:33 PM

फिरोजपुर शहर की नई आबादी जीरा गेट के एरिया में सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर और गांव आशीके लिंक रोड के एरिया में यह एएसआई दर्शन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को 35 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ थाना...
फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर शहर की नई आबादी जीरा गेट के एरिया में सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर और गांव आशीके लिंक रोड के एरिया में यह एएसआई दर्शन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को 35 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ थाना फिरोजपुर सिटी और थाना मल्लांवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं ।
जानकारी देते सब इंस्पेक्टर परमजीत कौर ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए नई आबादी जीरा गेट फिरोजपुर शहर के पास पहुंची तो उन्हें एक संदिग्ध युवक खड़ा हुआ दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबरा गए और पीछे की ओर भागने का जिसे शक्ति आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो पकड़े गए युवक ने अपना नाम दविंदर सिंह उर्फ निक्कू बताया जिससे तलाशी लेने पर 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
दूसरी ओर थाना मल्लवाला के एएसआई दर्शन सिंह ने बताया कि जब उनकी पुलिस पार्टी गश्त और शकी व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए गांव लिंक रोड आशीके के पास पहुंची तो पुलिस पार्टी को एक संदिग्ध युवक खडा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर घबरा गया और पीछे की और भागने लगा जिसे शक आधार पर काबू करके जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जगरूप सिंह उर्फ जुपा बताया जिससे तलाशी लेने पर 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ।