Edited By Paras Sanotra,Updated: 30 May, 2023 09:12 PM

फाजिल्का उप-मंडल के सीमावर्ती गांव मुहार सोना के सरकारी हाई स्कूल को 12वीं कक्षा में अपग्रेड करने की मांग को लेकर चार गांवों के लोगों का धरना कल 5वें दिन समाप्त हो गया।
फाजिल्का: फाजिल्का उप-मंडल के सीमावर्ती गांव मुहार सोना के सरकारी हाई स्कूल को 12वीं कक्षा में अपग्रेड करने की मांग को लेकर चार गांवों के लोगों का धरना कल 5वें दिन समाप्त हो गया। पांचवें दिन फाजिल्का के विधायक नरिंदरपाल सिंह सवना मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को लिखित पत्र के जरिए आश्वासन दिया कि स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा। धरना स्थल पर पहुंचे विधायक सवना ने कहा कि वे स्कूल को अपग्रेड करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने पंजाब के शिक्षा मंत्री से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद उन्हें शिक्षा मंत्री के द्वारा इस स्कूल को अपग्रेड करने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन ग्रामीणों ने 25 मई से धरना दिया। उन्होंने बताया कि छुट्टियों के बाद एक जुलाई से स्कूल में 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू होंगी। इस दौरान उन्होंने अन्य सभी मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।
दूसरी तरफ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश सदस्य जगदीश सिंह मनसा, पंजाब छात्र संघ के नेता कमलजीत मुहार खीवा समेत अन्य नेताओं ने बताया कि उनके गांव के स्कूल को सीनियर सेकेंडरी बनाने की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से ताला लगा हुआ है। इन गांवों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 15 से 20 किलोमीटर दूर दूसरे विद्यालयों में जाना पड़ता है जबकि यह विद्यालय अपग्रेड होने की सभी शर्तें पूरी करता है। यह सबकी एकता की जीत है और जरूरत पड़ी तो भविष्य में भी वे ऐसे मुद्दों पर संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर उन्होंने सरकार के कानों तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए मीडिया का भी आभार जताया। इसके बाद ग्रामीणों व छात्रों ने विजय रैली निकाली और कहा कि भविष्य में कोई समस्या हुई तो वे फिर से संघर्ष करेंगे। इसके बाद धरना खत्म कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here