Edited By Mohit,Updated: 21 Feb, 2020 05:39 PM

गांव मेहर सिंह वाला के समीप दो ट्रालों के मध्य हुई टक्कर में एक चालक की मौत हो गई।
फिरोजपुर/जीरा (मल्होत्रा/अकालियांवाला): गांव मेहर सिंह वाला के समीप दो ट्रालों के मध्य हुई टक्कर में एक चालक की मौत हो गई। हादसा वीरवार दोपहर को हुआ। पुलिस को दिए बयानों में रांझा निवासी हनूमानगढ़ ने बताया कि उसके ट्रॉले में राजस्थान से मार्बल लोड कर आजम हुसैन जमू ले जा रहा था। जब वह गांव मेहर सिंह वाला के समीप पहुँचा तो विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफतार ट्रॉले ने उसे टक्कर मार दी।
इस हादसे में आजम हुसैन गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज फरीदकोट भर्ती करवाया गया था, वहां पर उसकी मौत हो गई। थाना सदर जीरा के एएसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपी ट्रॉला चालक की पहचान गुरप्रीत सिंह गांव भिट्टेविंड जिला अमृतसर के रूप में हुई है और उसके खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद उसकी तलाश की जा रही है।