विदेश भेजने व नौकरी दिलवाने के नाम पर 52 लाख की ठगी, पूर्व सरपंच सहित 3 नामजद

Edited By Vaneet,Updated: 26 Sep, 2019 08:34 PM

fake of 52 lakhs in the name of getting jobs

विदेश भेजने व पावरकॉम में पक्की नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार युवकों से करीब 52 लाख रुपए की ठगी करने ....

बठिंडा(विजय): विदेश भेजने व पावरकॉम में पक्की नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार युवकों से करीब 52 लाख रुपए की ठगी करने के आरोपों में पुलिस ने पूर्व सरपंच, उसकी बेटी समेत 3 लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच अधिकारी एस.आई. सर्बजीत कौर ने बताया कि पुलिस को शिकायत देकर अर्शदीप सिंह वासी गांव पक्का कलां ने बताया कि वह बी.टैक. पास है और वह विदेश जाकर नौकरी करना चाहता था। 

उसने अपने रिश्तेदार आरोपी पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह वासी गांव कोठे हिम्मतपुरा कोटभाई, जिला श्री मुक्तसर साहिब से बातचीत की। आरोपी ने उसे झांसा दिया कि वह, उसकी बेटी सिमरजीत कौर व एक अन्य व्यक्ति बलवीर राम वासी थल्ला तहसील फिलौर मिलकर विदेश भेजने का काम करते हैं। इस पर उसने खुद व अपने कुछ रिश्तेदार संदीप सिंह वासी गांव पन्नीवाला, कुलविंद्र सिंह वासी गांव नत्त, अमरिंद्र सिंह ने विदेश जाने के लिए बीती 12 अप्रैल 2018 को 15 लाख रुपए आरोपी गुरतेज सिंह व उसकी बेटी सिमरजीत कौर को दे दिए। इसके बाद 23 अप्रैल को 2018 को बाकी रकम 32 लाख रुपए और उक्त लोगों को दे दिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने कहा कि उनका विदेश जाने का काम नहीं बन रहा है, इसलिए वह उन्हें बिजली बोर्ड में पक्की नौकरी दिला सकता है। 

उसने बताया कि उसका एक दोस्त बलवीर राम बिजली बोर्ड में उच्चपदाधिकारी हैं व नौकरी लगने के लिए उन्हें और साढ़े चार लाख रुपए देने होंगे। पीड़ितों के मुताबिक विदेश न जाने के चलते उन्हेें सरकारी नौकरी के झांसे में आकर आरोपियों को साढ़े 4 लाख रुपए और देने को तैयार हो गए तथा उनके बताएं बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह व उसकी बेटी सिमरजीत कौर ने उन्हें बिजली बोर्ड के नियुक्ती पत्र व आई.डी. कार्ड दे दिए जो फर्जी निकले। उन्होंने आरोपियों से पैसे वापिस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया। एस.आई. सर्बजीत कौर ने बताया कि पीड़ित युवकों की शिकायत पर आरोपित पूर्व सरपंच गुरतेज सिंह, उसकी बेटी सिमरजीत कौर व उसके दोस्त बलवीर राम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!