मोगा में दिन-दिहाड़े युवक को गोलियों से भूना, विदेश जाने का था सपना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Sep, 2017 09:43 PM

the youth in the moga with bullets

आज मोगा से थोड़ी दूर गांव लोपों में हथियारबंद व्यक्तियों ने एक....

मोगा(आजाद): आज मोगा से थोड़ी दूर गांव लोपों में हथियारबंद व्यक्तियों ने एक नौजवान अरविन्द्र सिंह रवि (30) की दिन दिहाड़े उस समय गोलियां मारकर हत्या कर दी, जब वह अपने खेत की तरफ अपने टै्रक्टर पर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक राजजीत सिंह, एस.पी.आई. वजीर सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों से पूछताछ की।

 

कैसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार अरविन्द्र सिंह रवि जो एक बच्ची का पिता था, आज बाद दोपहर अपने टै्रक्टर पर खेत की तरफ जा रहा था, जब वह लोपों चौंक में पहुंचा, तो दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उसका पीछा करते हुए दुकान में जाकर गोलियां चलाकर फरार हो गए। गोली चलने की घटना का पता लगने पर लोग एकत्रित हो गए तथा घायल अरविन्द्र सिंह रवि को सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया।

ज्वैलर ने किया मुकाबला
जानकारी के अनुसार लछमन ज्वैलर के मालिकों की ओर से हथियारबंद व्यक्तियों का मुकाबला किया गया तथा हाथापाई भी हुए, लेकिन हमलावर नौजवान उनको धक्का देकर रवि की गोलियां मारकर मोटरसाइकिलों पर फरार हो गए।


सीसीटीवी कैमरे में हुई फुटेज कैद
पुलिस सूत्रों के अनुसार वहां लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में हमलावर कैद हो गए हैं तथा उनकी पहचान करने का प्रयत्न किया जा रहा है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा।


जल्द जाना चाहता था विदेश
जानकारी के अनुसार अरविन्द्र सिंह रवि जल्द विदेश जाना चाहता था तथा गत दिवस ही उसका नया पासपोर्ट बनकर आया था।


पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी
घटना की जानकारी मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों से पूछताछ करने के बाद सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज चैक की। पुलिस यह जानने का प्रयत्न कर रही है कि उक्त हत्या में गैंगस्टरों का हाथ है या किसी अन्य व्यक्ति ने इस हत्या को अंजाम दिया है। जब इस संबंध में पुलिस अधिकारियों से बात की, तो उन्होंने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं तथा इस बारे वह कुछ नहीं बता सकते। हमलावरों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है, जो शक्क के आधार पर छापामारी कर रही है तथा जल्द ही इस हत्या का सुराग मिलने की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!