अब फेसबुक अकाउंट आपको दिला सकता है 10 लाख का लोन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Jan, 2018 03:37 AM

facebook account can give you a loan of 10 lakh

अगर आपका फेसबुक अकाउंट है और वह भी कुछ हाईप्रोफाइल तो अब आपको घर बैठे ही 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए किसी बैंक में जाकर धक्के खाने की जरूरत नहीं है। न तो आपको कोई डॉक्यूमेटेशन बैंक के साथ करना है और न ही आपको किसी गारंटी की जरूरत है।...

जालंधर(रविंदर शर्मा): अगर आपका फेसबुक अकाउंट है और वह भी कुछ हाईप्रोफाइल तो अब आपको घर बैठे ही 10 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। इसके लिए किसी बैंक में जाकर धक्के खाने की जरूरत नहीं है। न तो आपको कोई डॉक्यूमेटेशन बैंक के साथ करना है और न ही आपको किसी गारंटी की जरूरत है। यह सब कुछ हकीकत में बदलेगा एक मोबाइल एप्प से। 

कुछ ही मिनटों में मिलेगा लोन
मानों यह एप्प वल्र्ड बैंक का छोटा वर्जन है। यह आपको ऑनलाइन स्कैन करता है, सत्यापित करता है और कुछ ही मिनटों में लोन दे देता है। सपने को हकीकत में बदला है फिनटैक की नई कंपनी अर्लीसैलरी ने। कंपनी इससे पहले पुणे में सक्रिय थी। अब दिल्ली में भी आ चुकी है और आने वाले दिनों में देश के कई राज्यों में अपने पैर पसार सकती है। कंपनी के दावों के अनुसार तो वह मात्र 10 मिनट में ही 10 लाख रुपए तक का लोन प्रोसेस कर देते हैं। मगर कुछ और मिनट भी लग सकते हैं। इस पूरे प्रोसेस के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपका फेसबुक अकाउंट। यह एप्प आपके सोशल प्रेजेंस को देखकर आपको सत्यापित करता है। कंपनी को पैसे वापिस भी तो वसूलने है। 

कुछ शर्तों का पालन भी जरूरी 
फेसबुक के बाद आपके बैंक अकाउंट की जानकारी, अकाउंट स्टेटमेंट एवं पैनकार्ड की डिटेल चैक खुद की जाती है और मात्र कुछ मिनटों में ही पैसा प्रोसेस कर दिया जाता है। यानि घर बैठे आपके अकाउंट में पैसे आ जाते हैं। इस एप्प की सहायत से 10 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का इंस्टेंट लोन प्राप्त किया जा सकता है। अर्लीसैलरी एप्प से लोन लेने के लिए कुछ शर्तों का भी पालन करना जरूरी है। ट्विटर पर भले आप वेरीफाइन न हों, पर इस पर सत्यापन जरूरी है। इसके लिए ऊपर बताए गए डाक्यूमेंट के साथ-साथ सुपर एक्टिव फेसबुक आईडी चाहिए। 

7 प्रतिशत ब्याज दर वसलू रही है कंपनी
दिल्ली में लांच के समय अर्लीसैलरी के सह संस्थापक अक्षय मल्होत्रा का कहना है कि यह शहरी युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कोई छोटा बिजनैस शुरु करना हो या कोई और इमरजैंसी। यह एप्प छोटे से समय में लोन उपलब्ध करवाता है। इसका सफल परीक्षण पुणे एवं बैंग्लुरू में किया जा चुका है। पिछले 5 साल में 10 लाख से ज्यादा लोग इस पर भरोसा कर लोन ले चुके हैं। आईए अब बात करते हैं पैसा वापिस करने की प्रक्रिया के बारे में। लोन इतनी आसानी से मिलता है कि उसको उतनी ही जल्दी वापिस करना होता है। इसमें कोई 1 से 5 साल की किश्त नहीं बनती। इसमेें लोन आपको 7 से 30 दिन के भीतर ही वापिस करना होगा। कंपनी फिलहाल 7 प्रतिशत ब्याज दर वसलू रही है। मगर एप्प जिस तरह से पापुलर हो रहा है, उसको देखते हुए अब कंपनी लोन वापिस करने की प्रक्रिया समय को बढ़ाने के बारे में सोच रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!