स्कूली बच्चे ले जा रही बस ने ओवरलोडिड ऑटोरिक्शा को रौंदा

Edited By Updated: 03 Dec, 2016 01:35 AM

accident

कोहरा शुरु होते ही कहर बन कर टूटने लगा है।  इसी के चलते अाज स्कूल बस तथा अॉटो में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें 8 बच्चे घायल हो गए।

होशियारपुर/जाजा (टांडा)(जैन, रविन्द्र): टांडा-हरगोबिन्दपुर रोड पर आज प्रात: 8.30 बजे के करीब एक स्कूल बस विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य स्कूल के ऑटोरिक्शा से टकरा जाने से ऑटोरिक्शा सवार 8 बच्चे घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से तुरंत सिविल अस्पताल टांडा में दाखिल करवाया गया है। घायल बच्चों की पहचान गगनदीप सिंह, गुरकीरत सिंह, सहजप्रीत कौर, सहजपाल सिंह, भूपिंद्र सिंह, लखबीर सिंह, लवजोत सिंह व अमृत कौर के रूप में हुई है। आटो चालक हरबंस सिंह भी इस दुर्घटना में घायल हुआ। बाद में लखबीर सिंह, लवजोत सिंह, भूपिंद्र सिंह, सहजपाल सिंह व गगनदीप को जालंधर रैफर किया गया। इनमें से 3 बच्चे  पिम्ज व 2 बच्चे नासा अस्पताल जालंधर में उपचाराधीन हैं। घायल लखबीर सिंह की हालत नाजुक बताई जाती है।

 

जानकारी अनुसार घने कोहरे के बीच जी.आर.डी. इंटरनैशनल स्कूल के बच्चों को लेकर ऑटोरिक्शा (नं.पी.बी.07ए.एस.-6218) जब स्कूल वापस लौट रहा था तो विपरीत दिशा से आ रही सिल्वर ओक इंटरनैशनल स्कूल की बस (नं.पी.बी.07ए.ई.-2518) ने इसमें टक्कर मारी। इस भिड़ंत में ऑटोरिक्शा के परखच्चे उड़ गए तथा गंभीर रूप से घायल हुए छात्रों की चीख-पुकार से आसमान गूंजने लगा। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी बस चालक मनोहर लाल फरार हो गया। ऑटो चालक हरबंस सिंह के अनुसार बस चालक बड़ी तेज रफ्तार के साथ आ रहा था तथा टै्रक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते हुए उसने ऑटोरिक्शा को अपनी चपेट में लिया।

 

थ्री-व्हीलरों में सुरक्षित नहीं हैं छात्र
स्कूलों में बच्चों को ढोने में लगाए गए ऑटोरिक्शा बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं और हैरानी की बात है कि मंजूरशुदा लिमिट से ज्यादा बच्चे ठूंस कर इनमें बच्चों को बैठाया जाता है। हालांकि बच्चों के ओवरलोडिड होने संबंधी स्कूल प्रबंधकों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों को भी भली-भांति जानकारी होती है। बावजूद इसके मासूम बच्चों के लिए आंखें मूंद कर रिस्क लिया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!