पंजाबी गीत में वाहद को शेर तो बराड़ समर्थक दिखाए गीद्दड़,Whatsapp पर वीडियो वायरल

Edited By Updated: 26 Jul, 2016 11:50 AM

viral video in whatsapp

नवांशहरः अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद और ...

नवांशहरः अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद और उपमुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. चरणजीत बराड़ ग्रुप के बीच लड़ाई सोशल मीडिया पर तेज हो गई है। व्हाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें पंजाबी गायक रंजीत बावा के गीत शेर मारना पर तरह-तरह के फोटो लगाकर जरनैल सिंह वाहद को शेर तो बराड़ ग्रुप के नेताओं को गीद्दड़ दिखाकर उनका मजाक उड़ाया गया।

ये वीडियो किसने बनाया और इसे किसने शेयर किया, इस पर अभी जांच होनी है। आपको बता दें कि नवांशहर में अकाली दल 3 अलग-अलग गुटों में बंटा हुआ है। हलका इंचार्ज के तौर पर जरनैल सिंह वाहद काम कर रहे हैं तो हलके में चरणजीत सिंह बराड़ के समर्थक भी काफी है।

कुछ दिन पहले बराड़ समर्थक उनसे मिलकर भी आए थे। उनके बराड़ से मिलने की फोटो के उपर टैग लाइन लिख बराड़ और उनके समर्थकों को गिद्दड़ बताया गया जबकि जरनैल सिंह वाहद को शेर। दो मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में जरनैल सिंह वाहद और उनके समर्थकों की ओर से पिछले दिनों किए गए कार्यक्रमों की फोटो भी लगाई गई हैं, जबकि जब भी गीद्दड़ों के ग्रुप की बात आती है, तो बराड़ और उनके समर्थकों की फोटो जाती है।

वीडियो के संबंध में जब चरणजीत सिंह बराड़ से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने फिलहाल वीडियो देखा ही नहीं है। वे इसे देखेंगे और फिर अपने समर्थकों से बात करके आगे की रणनीति बनाएंगे।अकाली नेता जरनैल सिंह वाहद ने कहा कि ये गलत हरकत है। वो खुद इस मामले में सुबह कार्रवाई करवाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ये नहीं चाहते कि अकाली दल में सभी मिलकर काम करें तथा ऐसी हरकत पार्टी को कमजोर करने वाले ही कर सकते हैं।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!