गैंगस्टरों को पनाह देने का मामलाःअकाली सरपंच को न्यायिक हिरासत में भेजा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Jan, 2018 08:54 AM

akali sarpanch sent to judicial custody

पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में वांछित शार्प शूटर दविंद्र बंबीहा के ग्रुप के खतरनाक गैंगस्टरों को शरण देने के मामले में नामजद गांव बुट्टर कलां के मौजूदा अकाली सरपंच जसविंद्र सिंह ङ्क्षछदर को स्पैशल सैल मोगा के इंचार्ज किक्कर सिंह तथा सब...

मोगा (आजाद): पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न केसों में वांछित शार्प शूटर दविंद्र बंबीहा के ग्रुप के खतरनाक गैंगस्टरों को शरण देने के मामले में नामजद गांव बुट्टर कलां के मौजूदा अकाली सरपंच जसविंद्र सिंह ङ्क्षछदर को स्पैशल सैल मोगा के इंचार्ज किक्कर सिंह तथा सब इंस्पैक्टर इकबाल हुसैन के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने आज रिमांड खत्म होने पर निहाल सिंह वाला की अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। ज्ञात रहे कि पुलिस ने सरपंच को राजू वाला पुल गांव बुट्टर के पास से गिरफ्तार किया था। इंचार्ज किक्कर सिंह व सब इंस्पैक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि पुलिस ने 17 जनवरी को सरपंच जसविंद्र सिंह ङ्क्षछदर पर गैंगस्टरों को पनाह देने तथा असला एक्ट के तहत सहायक थानेदार जगसीर सिंह के बयानों पर थाना बधनी कलां में मामला दर्ज किया था।

उन्होंने बताया कि सरपंच ने खतरनाक गैंगस्टर सिमरन सिम्मा बहिबल तथा सुखप्रीत सिंह बुढा निवासी कुस्सा को शरण दी थी और वारदातों को अंजाम देने के बाद यह गैंगस्टर सरपंच के पास आकर रुकते थे। सरपंच इन गैंगस्टरों को असला तथा आर्थिक सहायता भी मुहैया करवाता समझा जा रहा है। यह दोनों गैंगस्टर शार्प शूटर दविंद्र बंबीहा के ग्रुप से बताए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि सरपंच से 12 बोर बंदूक, 32 बोर पिस्टल तथा 32 बोर रिवाल्वर भी बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि यह तीनों असले सरपंच के साथी सुरेन्द्रपाल वीना, काला सिंह व भगवंत सिंह सभी निवासी बुट्टर कलां के लाइसैंसी हैं। उन्होंने कहा कि सरपंच के साथियों को इस मामले में नामजद करने के बाद जुर्म में बढ़ौतरी की गई है। जल्द ही कथित आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा।

सरपंच के विरुद्ध दर्ज मामले

1. 11 सितम्बर, 2006 को थाना बधनी कलां में मारपीट का मामला दर्ज।
2. 6 नवम्बर, 2014 को थाना निहाल सिंह वाला में धमकी देने व मारपीट का मामला दर्ज।
3. 26 सितम्बर, 2015 को थाना बधनी कलां में कातिलाना हमले का मामला दर्ज।
4. 4 जुलाई, 2016 को बधनी कलां थाने में हत्या करने का मामला दर्ज।
5. 19 मई, 2017 को बधनी कलां की पुलिस पार्टी द्वारा अवैध शराब का मामला दर्ज।
6. 17 जनवरी, 2017 को थाना बधनी कलां की पुलिस पार्टी द्वारा गैंगस्टरों को पनाह देने के आरोपों तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!