जन जागृति मंच अजीत नगर इलाके में मनाएगा गणतंत्र दिवस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jan, 2018 01:18 PM

republic day celebrations will be organized in ajit nagar area

मंच का वार्षिक चुनाव करवाने के लिए जन जागृति मंच की हिन्द समाचार पत्र समूह के कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से मंच के सदस्यों ने मंच का मुख्य संरक्षक श्री अविनाश चोपड़ा, संरक्षक राकेश गुप्ता (गुप्ता पैट्रोलियम), सरवन कुमार शर्मा,...

जालंधर (चोपड़ा): मंच का वार्षिक चुनाव करवाने के लिए जन जागृति मंच की हिन्द समाचार पत्र समूह के कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में सर्वसम्मति से मंच के सदस्यों ने मंच का मुख्य संरक्षक श्री अविनाश चोपड़ा, संरक्षक राकेश गुप्ता (गुप्ता पैट्रोलियम), सरवन कुमार शर्मा, सूबेदार के.के. शर्मा, गुरमीत सिंह औलख, बाबा दविंद्र कलेर, अमरीक सिंह विरदी,परमजीत सिंह शेर-ए-पंजाब, डा. पवन भारद्वाज, आजाद सिंह, बहादुर सिंह, चरनजीत चन्नी, रमेश सोनी, चरणजीत चन्नी, परमजीत सिंह तलवंडी, जसवीर  सिंह बग्गा, अशोक मुरगई, दलीप मुरगई, राजेश वर्मा, परमिन्द्र सिंह काला, अनूप पाठक, हरविन्द्र सिंह, दीपक सिंह, चन्द्रमोहन दुडेजा, राजीव वशिष्ठ, अशोक कुमार अशोका सीमैंट, हर्ष गुलाटी व रामपाल वर्मा, जबकि चेयरमैन किशनलाल शर्मा तथा प्रधान परमजीत सिंह कम्बोज को नियुक्त किया गया। 

देश की एकता व अखंडता को निजी हित साधने वालों से खतरा : किशन लाल शर्मा  
मंच के चेयरमैन किशन लाल शर्मा ने प्रधान परमजीत सिंह और नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि नि:स्वार्थ भाव से राजनीतिक सोच से उपर उठ समाज हित के कार्य किए जाने चाहिएं, क्योंकि आज देश की एकता व अखंडता को निजी हित साधने वाले नेताओं एवं अधिकारियों से खतरा है। स्वार्थी सोच वाले लोगों को चलता करने के लिए युवा, महिला एवं हर वर्ग के लोगों को आगे आना होगा।

बाबा साहिब की आरक्षण योजना पर राजनेता व प्रभावीशाली लोग हावी : अशोक सरीन हिक्की
मंच के उपप्रधान अशोक सरीन हिक्की ने बताया राष्ट्र निर्माण की नींव रखने वाले बाबा साहिब अम्बेदकर की आरक्षण योजना पर राजनेता, समृद्ध व प्रभावशाली लोग हावी है जिनकी वजह से गरीब जरूरतमंद दलितों को अच्छी पढ़ाई, रोजगार व सरकारी नौकरियां नहीं मिल रही हैं। एक आई.ए.एस. का बेटा आरक्षण की नीति का लाभ आसानी से उठा लेता है जबकि बाकी गरीब दलितों के बच्चों को इसका(आरक्षण ) लाभ नहीं मिलता। देश की सरकार को  जरूरतमंद दलित, हर वर्ग के गरीब परिवारों के बच्चों महिलाओं के लिए योजना बनानी चाहिए। मंच के सदस्यों ने मंच के मुख्य संरक्षक श्री अविनाश चोपड़ा को भारत माता का चित्र और केसरी शॉल देकर सम्मानित किया।  

पंजाब केसरी परिवार के सहयोग से धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रम कर रहा है मंच : अमरीक  सिंह विरदी 
मंच के संरक्षक अमरीक सिंह विरदी ने मंच के कार्यकत्र्ताओं को बताया जन जागृति मंच पिछले 22 सालों से जालंधर में सामाजिक-धार्मिक आयोजन पंजाब केसरी परिवार के श्री विजय चोपड़ा व अविनाश चोपड़ा के अमूल्य सहयोग से कर रहा है। पंजाब केसरी परिवार की तरह सोच रखने वाले लोगों की वजह से समाज के हर वर्ग व धर्म में एकजुटता कायम है। हमारा मंच श्री विजय चोपड़ा और श्री अविनाश चोपड़ा के मार्गदर्शन में ही राजनीतिक सोच से उपर उठ समाज के हर राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठन को साथ लेकर लंबे समय से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ  लड़ाई लड़ रहा है।     

परमजीत सिंह ने किया मंच की कार्यकारिणी का गठन  
मंच के प्रधान परमजीत सिंह ने मंच की कार्यकारिणी का गठन करते हुए उपप्रधान तजिंद्र सिंह तेजा, अवतार सिंह तारी, अश्विनी अटवाल, अमरजीत सिंह साबी, रणवीर नन्ना, बावा वर्मा, विक्की रामपाल वर्मा, हरदीप सिंह राजू, शिव कुमार दुग्गल, राजिंद्र शर्मा, डॉ. विनीत शर्मा, डॉ विनोद शर्मा, संजय झा, गोल्डी जिंदल, जसपाल सिंह लम्बा पिंड, तजिंदर शर्मा, बृजमोहन गुप्ता, संजीव मिंटू, दविंद्र मिंटू, बलदेव राज, मुकेश कुमार, बलवीर सिंह बंटी, दर्शन लाल पुरी, मंगा टेलर, कपिल सोनी, अशोक सरीन हिक्की, कमल ग्रोवर, हनी दादर व सुरिन्दर डेयरी वाले, महामंत्री अजमेर सिंह बादल, सचिव राजविन्द्र सिंह गुग्गा, गुरदेव सिंह देबी, राजीव तिवाड़ी, मलकीत सिंह, बबलू शर्मा, कुलदीप तिवाड़ी, चंदन भनोट, अनिल ठाकुर, बलदेव राज, उमेश चड्ढा, शिंदर सिंह, नवीन कुमार नीटा, सतनाम सिंह, सुभाष सहगल, मोहित सोनी, भिंदा विरदी, नरिंद्र बग्गा, गुरप्रीत सिंह, बंटी पहरेदार, अर्जन सिंह हैप्पी, मनीष शर्मा, राकेश शर्मा, विनय भाटिया, संदीप तोमर, अमृतपाल सिंह सग्गू, विनय शर्मा वीनु, बाबा अवतार सिंह, बलविंदर सिंह, सकलदेव यादव, राकेश काला डॉ भूपिंद्र कंगनीवाल, लालू पहलवान व अन्य को मंच की जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

26 जनवरी को अजीत नगर में करेंगे किताबें, कम्बल, सिलाई मशीन व ट्राइसाइकिल वितरित : बहादुर सिंह चड्ढा 
मंच के संरक्षक प्रो. बहादुर सिंह चड्ढा ने बताया 26 जनवरी को दोपहर 11 बजे केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते अजीत नगर इलाके में मंच की तरफ  से जरूरतमंद महिलाओं, बच्चों व विकलांगों को कंबल, सिलाई मशीन, ट्राइसाइकिल दिए जाएंगे। 

देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम पेश करेगी चक देसराज एंड पार्टी : अजमेर सिंह बादल 
मंच के महामंत्री अजमेर सिंह बादल ने बैठक के दौरान बताया गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में बच्चों एवं समाज के लोगो को देश की आजादी के लिए शहीद हुए महान क्राांतिकारियों की शहादत व देशभक्ति के कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!