कनाडियन प्रधानमंत्री ट्रूडो की भारत फेरी पर खुलकर बोले कनाडियान MP सुख धालीवाल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 22 Feb, 2018 12:02 PM

canadian mp sukh dhaliwal

कनाडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें एयरपोर्ट रिसीव करने नहीं पहुंचे। इस बारे आज जालंधर पहुंचे ट्रूडो सरकार के सांसद सुख धालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ट्रूडो को केंद्र सरकार की ओर से...

जालंधर(अजीत सिंह बुलंद): कनाडियन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें एयरपोर्ट रिसीव करने नहीं पहुंचे। इस बारे आज जालंधर पहुंचे ट्रूडो सरकार के सांसद सुख धालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ट्रूडो को केंद्र सरकार की ओर से ही आमंत्रित किया गया था लेकिन अगर प्रधानमंत्री मोदी उन्हें एयरपोर्ट रिसीव करने नहीं आए तो क्या हुआ। देश की जनता ने तो ट्रूडो को अपनी पलकों पर बिठाया है। ट्रूडो जिस खास मकसद से भारत आए थे वह पूरा हुआ है। यह मकसद कनाडा के भारत के साथ व्यापारिक और तकनीकी संबंध मजबूत करना है। दरबार साहिब अमृतसर में जिस प्रकार लोगों ने ट्रूडो का स्वागत किया वह सराहनीय है।

कनाडा व भारत की राजनीति एक-सी है बस सोच का फर्क
कनाडा की लिबरल पार्टी के एम.पी. सुख धालीवाल जिनका पूरा नाम सुखविंद्र सिंह धालीवाल है, ने कहा कि चाहे पंजाब हो या कनाडा या भारत या कोई भी अन्य देश राजनीति सब जगह एक जैसी है अगर फर्कहै तो सोच का। किसी भी नेता को चाहिए कि वह सरकार में आते ही जनता से किए वायदे पूरे करे और साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करे। कनाडा सरकार में कुल 338 एम.पी. हैं जिनमें से 17 भारतीय हैं व इनमें से 16 पंजाबी हैं। 

व्यापार को लेकर कनाडा मजबूत करना चाहता है भारत व चीन से अपने रिश्ते
कनाडा के एम.पी. व मैंबर इंटरनैशनल ट्रेड कमेटी सुख धालीवाल में कहा कि कनाडा सरकार का मुख्य लक्ष्य है कि कनाडियन ट्रेड, बिजनैस और तकनीक को विकसित करना, ताकि कनाडा में रहने वाले लाखों युवाओं को सफल भविष्य मिल सके। ट्रूडो सरकार इसके लिए लगातार भारत और चीन से अपने व्यापारिक संबंध सुधार रही है। इसके अलावा साऊथ एशियन देशों के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत बनाने व शांति के लिए भी कोशिशें तेज हुई हैं। 

कनाडा में न तो आतंकवाद पनप रहा है, न पनपने देंगे
सुख धालीवाल ने कहा कि कनाडा में न तो किसी प्रकार की खालिस्तानी मूवमैंट को हवा दी जा रही है और न ही आतंकवाद पनप रहा है। अगर ऐसा होता तो क्यों भारतीय एम्बैसियां कनाडा की पंथक हस्तियों को वीजा देने पर सहमति देतीं। आज तक किसी भारतीय एजैंसी ने कनाडा को कोई ऐसी सूची या पुख्ता सबूत नहीं दिए जिससे पता लगे कि कनाडा में आतंकवाद पनप रहा है। 

पंजाबी सही तरीके से वीजा अप्लाई करें व ठगी से बचें
धालीवाल ने कहा कि पंजाब से लगातार ट्रैवल एजैंटों से ठगे जाने की खबरें सुनने को मिलती हैं पर इससे एक बात साफ है कि लोग अवैध तौर पर विदेश जाने की कोशिश में ही ठगे जाते हैं। उन्होंने पंजाब के युवाओं और विद्यार्थी वर्ग से अपील की कि कनाडा आने के लिए आइलैट्स के अच्छे बैंड, सही ढंग और पढ़ाई के लिए सही नीति का प्रयोग करें ताकि एजैंट से धोखा न मिल सके। धालीवाल ने कहा कि कनाडा में लगातार जहां पंजाबियों की तादाद बढ़ी है वहीं पंजाबियों में अपराध दर भी बढ़ी है। कनाडा के पंजाबी युवाओं में नशा बढ़ा है पर इसे रोकने को लेकर सरकार ने नई नीतियां और फंड जारी किए हैं।  इस मौके पर प्रेम सिंह, किरपाल सिंह, बहादुर सिंह, पलविंद्र सिंह, इकबाल सिंह ढींढसा, सुखमिंद्र सिंह राजपाल, जसमीत सिंह भाटिया, कर्म सिंह और केवल सिंह भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!