खिलाड़ियों के लिए खास खबर, खेल विभाग ने दी ये मंजूरी

Edited By Urmila,Updated: 15 Mar, 2024 02:12 PM

special news for players sports department gave this approval

इसी तरह नगर पंचायत हंडियाया में स्टेडियम के निर्माण के लिए 33.84 लाख रुपए तथा नगर कौंसिल धनौला के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के नवीनीकरन के लिए 49.47 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है।

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल) : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर पंजाब को खेल नक्शे पर दोबारा उभारने तथा खेल सभ्याचार पैदा करने के लिए खिलाड़ियों के लिए बढ़िया खेल ढांचा बनाने के दिशा में निरंतर काम कर रहे खेल विभाग द्वारा बरनाला जिले में तीन अलग-अलग स्टेडियमों के निर्माण तथा नवीनीकरन के लिए 1.82 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं। खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने जानकारी देते हुए बताया कि छीनीवाल कलां में सिक्स-ए-साइड हाकी एस्टोटर्फ ग्राऊंड बनाने के लिए 99.61 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है।

यह भी पढ़ें:  Punjab IAS-PCS Transfer: पंजाब सरकार ने 7 IAS/PCS अधकारियों के किए तबादलें,  यहां देखें पूरी List

इसी तरह नगर पंचायत हंडियाया में स्टेडियम के निर्माण के लिए 33.84 लाख रुपए तथा नगर कौंसिल धनौला के शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम के नवीनीकरन के लिए 49.47 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। जिक्रयोग्य है कि गत दिवस खेल विभाग द्वारा बरनाला जिले के ही गांव जोधपुर में नया स्टेडियम बनाने के लिए 65 लाख रुपए तथा हंडियाया के ही श्री गुरु तेग बहादर स्टेडियम के नवीनीकरन के लिए 32.50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई थी। मीत हेयर ने बताया कि खेल विभाग द्वारा उक्त स्टेडियमों के कार्यों के लिए राशि जारी करने के लिए प्रशासकीय प्रवानगी देते संबंधित पक्षों को मंजूरी पत्र जारी कर दिया गया है। उनके साथ ही आदेश दिए कि सिविल इंजीनियरिंग के कार्यों में क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा जाए तथा लोगों के टैक्स के पैसे की सुचजी तथा सही प्रयोग हो। खेल मंत्री ने आगे बताया कि प्रदेश सरकार खेलों को विशेष तरजीह दे रही है। खिलाड़ियों को जहां नकद ईनाम तथा नौकरियां दी जा रही हैं, वहीं खेल नर्सरियों की स्थापना हो रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!