पंजाब सरकार गरीब लोगों के लिए कर रही है हर संभव प्रयास : फरजाना आलम

Edited By Updated: 26 Oct, 2016 12:38 PM

punjab government is making all possible efforts for the poor farzana alam

शिरोमणि अकाली-भाजपा सरकार की ओर से पिछड़ी श्रेणियों को हर माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने से जहां राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिली है

मालेरकोटला : शिरोमणि अकाली-भाजपा सरकार की ओर से पिछड़ी श्रेणियों को हर माह 200 यूनिट बिजली मुफ्त करने से जहां राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिली है वहीं इस स्कीम का लाभ देने के लिए हलका विधायक फरजाना आलम की ओर से अपने निवास पर मुफ्त बिजली फार्म भरने का कैंप लगाया गया है। बिजली विभाग के सहयोग से लगे इस कैंप में रविवार को 880 व सोमवार को करीब 500 व्यक्तियों की ओर से फार्म भरे गए। 


बीबी फरजाना आलम ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के गरीब लोगों की भलाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है जिसके अंतर्गत राज्य सरकार ने पहले गरीब वर्ग के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, सस्ती आटा दाल-स्कीम, सीवरेज व पीने वाले पानी, प्रापर्टी टैक्स और अब बिजली बिलों में माफी देकर गरीब हितैषी होने का सबूत दिया है। 


इस मौके पर पॉवरकाम के एक्सीयन अविनाश गर्ग, एस.डी.ओ. अब्दुल सत्तार, मार्कीट समिति के चेयरमैन एडवोकेट शमशाद अली, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन सिराज अली मलिक, नगर कौंसिल के अध्यक्ष कामरेड मोहम्मद इसमाइल, जत्थेदार हाकम सिंह चक्क, यासीन जुबैरी, मोहम्मद रफीक फोगा, दर्शनपाल रिखी, लियाकत अली व मोहम्मद असलम काला (सभी पार्षद) उपस्थित थे।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.