मौसम के मिजाज ने धीमी की ट्रेनों की रफ्तार, कई ट्रेनें पहुंची लेट

Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Nov, 2019 08:55 AM

weather patterns slow down the speed of trains

यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

जालंधर(गुलशन): बदलते मौसम का असर रेल यातायात पर पड़ना शुरू हो गया है। उत्तर भारत में अभी पूरी तरह से कोहरा पड़ना शुरू नहीं हुआ है, लेकिन गर्मी के बाद सर्दी के मौसम के मिजाज ने ट्रेनों की रफ्तार को धीमा कर दिया है। इस कारण ट्रेनों की समय सारिणी बिगड़ने लगी है। मंगलवार को सिटी रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी समेत लंबी दूरी की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट पहुंचीं। वैसे तो रेलवे विभाग द्वारा कोहरे से निपटने व ट्रेनों को समय पर चलाने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अगर अभी से ये हालात हैं तो आने वाले दिनों में तो हालात और बदतर हो जाएंगे। ऐसे में रेलवे के ऑप्रेटिंग विभाग को ट्रेनों को समय पर चलाना चुनौती साबित होगा।       

ये ट्रेनें हुईं लेट
मंगलवार को अमृतसर-कानपुर सैंट्रल एक्सप्रैस 4.30 घंटे, हावड़ा मेल 1.30 घंटा, जननायक एक्सप्रैस सवा 2 घंटे, हिसार पैसेंजर 1 घंटा, सचखंड एक्सप्रैस 45 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस 45 मिनट, स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रैस आधा घंटा, शान-ए-पंजाब एक्सप्रैस आधा घंटा, शहीद एक्सप्रैस और कटिहार एक्सप्रैस भी पौना-पौना घंटा देरी से चल रही थीं। ट्रेनों के लेट लतीफी के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्री लंबे समय तक प्लेटफार्म पर खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करते रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!