Edited By Vatika,Updated: 06 Jul, 2023 08:05 AM

वहीं बारिश ने कई जिलों में कहर भी बरपाया, जिससे कईयों की मौत और कई घायल हो गए।
पंजाब डेस्क: कमजोर लग रहे मानसून ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। बुधवार को पंजाब के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। आने वाले दिनों में भी पंजाब के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने पंजाब में 9 जुलाई तक यैलो अलर्ट जारी किया है। 6 व 9 जुलाई के बीच कई जिलों में भारी बारिश होगी।
पंजाब के पड़ोसी हिमाचल प्रदेश के रोहतांग, बारालाचा व शिंकुला सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ वहीं लाहौल घाटी सहित मनाली में दिनभर बारिश का क्रम चलता रहा। वहीं बारिश ने कई जिलों में कहर भी बरपाया, जिससे कईयों की मौत और कई घायल हो गए।