Bhakra Dam से आज फिर छोड़ा जाएगा पानी, डरे हुए लोगों के लिए मंत्री जी की खास अपील

Edited By Vatika,Updated: 16 Aug, 2023 12:03 PM

water will be released from bhakra dam again today

भगवंत मान खुद प्रशासन के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और डी. सी., एस. एस.पी के अलावा सभी उच्च अधिकारी श्री आनंदपुर साहिब के गांवों के हालात पर

श्री आनंदपुर साहिब: भाखड़ा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के कई गांवों में फिर से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। आज यानि बुधवार को भाखड़ा बांध से फिर पानी छोड़ा जा रहा है लेकिन पहले से कम पानी छोड़ा जाएगा। इस बारे में बात करते हुए कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि भाखड़ा बांध से आज फिर पानी छोड़ा जाएगा लेकिन यह पिछले दिन से कम होगा और लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। 

लोगों से की जा रही खास अपील
उन्होंने कहा कि प्रशासन इसे लेकर पूरी तरह से सतर्क है और सतलुज नदी के किनारे जो घर हैं उनके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। अगर लोग किसी तरह का समझौता नहीं कर सकते तो उन्हें प्रशासन को बताना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि जो घर नदी के किनारे हैं, लोग वहां न जाएं और बच्चों को नदी के पास न भेजें।

सरकारी घोषणा पर ही करें विश्वास
किसी तरह के कोई खतरे की बात नहीं है। लोग सरकारी घोषणा के अलावा किसी भी वीडियो या संदेश पर विश्वास नहीं करे। इससे राहत कार्यों पर भी असर पड़ रहा है और अधिकारी भी निराश हो जाते है।  कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद प्रशासन के साथ मिलकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और डी. सी., एस. एस.पी के अलावा सभी उच्च अधिकारी श्री आनंदपुर साहिब के गांवों के हालात पर नजर रखे हुए हैं।  उन्होंने कहा कि वह खुद हर वक्त यहां रहते हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है और हम सभी को समझदारी से इस समस्या का समाधान करना है। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने लोगों से अपील की कि गांवों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और लोग अफवाहों से दूर रहें। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!