बेहद खतरनाक है नया वेरिएंट! विभाग ने इसे हराने के लिए कसी कमर

Edited By Tania pathak,Updated: 26 Jun, 2021 06:37 PM

very dangerous new variant the department is gearing up to defeat it

कोरोना के कम हो रहे केस के बीच नए वेरिएंट की वजह से अब दोबारा लोगों को डर सता रहा है। नए वेरिएंट के लिए रूपनगर जिले....

रूपनगर (वरुण): कोरोना के कम हो रहे केस के बीच नए वेरिएंट की वजह से अब दोबारा लोगों को डर सता रहा है। नए वेरिएंट के लिए रूपनगर जिले में सेहत विभाग की तैयारियां को लेकर रूपनगर के सिविल सर्जन ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जाएगी और पॉजिटिव लोगों को जल्दी से आइसोलेट किया जाएगा।

सिविल सर्जन ने बताया कि यह काफी खतरनाक है और सीधा हमारे लंग्स पर असर करता है। इससे पहले 1500 से 2000 लोगों की सैंपलिंग होती थी लेकिन अब सैंपलिंग बढ़ा दी जाएगी ताकि और लोगों तक यह न फैलें। उन्होंने कहा कि उनके पास वैसे तो ऑक्सीजन और वैक्सीन की कोई कमी नहीं है मगर लेवल 3 पेशेंट के लिए वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है। ऐसे में उन्हें लेवल 3 पेशेंट को पटियाला शिफ्ट करना पड़ता है। 

सिविल सर्जन ने आगे बताया कि अभी तक जिले में 1 लाख 62 हजार लोगों को वैक्सीन की फर्स्ट डोज लग चुकी है, जबकि 16 हजार को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। रूपनगर की जनसंख्या साढ़े 6 लाख के आसपास है मगर एलिजिबल लोग साढ़े चार लाख के करीब है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें लोगों को भी जागरूक रहना है ताकि इसे हराया जा सकें, उन्हें करोना के नियमों का पालन करना है। इसी के साथ मास्क-सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!