Edited By Radhika Salwan,Updated: 13 Aug, 2024 04:45 PM
![unknown people attacked the teacher seriously injured](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_7image_10_17_530176154attack-ll.jpg)
स्थानीय खजूरी गेट पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक अध्यापक को टक्कर मारकर घायल करने का मामला सामने आया है।
बटाला: स्थानीय खजूरी गेट पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक अध्यापक को टक्कर मारकर घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में नगर थाने में दर्ज कराए गए बयान में पवन कुमार वासरी के पुत्र अमित कुमार निवासी धर्मपुरा कॉलोनी, बटाला ने लिखा है कि वह सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल, बटाला में प्राइवेट शिक्षक के रूप में काम करता है और 10 अगस्त को स्कूल की छुट्टी के बाद वह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठकर घर जा रहा था।
इसी दौरान जब वह खजूरी गेट स्थित स्पोर्टकिंग के शोरूम के पास पहुंचा तो रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात लोग उसके पीछे आए और उसे रोक लिया और अपने हथियारों से उसे घायल कर दिया। फिर फरार हो गए। अन्य जानकारी के मुताबिक एएसआई जसपाल सिंह ने कार्रवाई करते हुए तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सिटी में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।