Edited By Urmila,Updated: 20 Sep, 2023 05:34 PM

पुलिस ने दोनों कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मोगा (आजाद) : धर्मकोट में दुकान के आगे कूड़ा-कर्कट फैंकने के मामले को लेकर 2 पक्षों के बीच हुए लड़ाई-झगड़े में रेशम सिंह तथा मनप्रीत सिंह उर्फ डी.सी. के घायल होने का पता लगा है, जिनको सिविल अस्पताल मोगा दाखिल करवाना पड़ा। इस संबंध में जानकारी देते थाना धर्मकोट के सहायक थानेदार जसविन्द्र सिंह ने बताया कि रेशम सिंह ने कहा कि कथित आरोपियों ने उसकी दुकान के आगे कूड़ा-कर्कट इकट्ठा करके फैंक दिया था, जिनको मैंने कई बार रोका। इसी रंजिश के कारण कथित आरोपियों मनप्रीत सिंह उर्फ डी.सी. निवासी बाबा पाल सिंह रोड धर्मकोट, हरप्रीत सिंह, जरनैल सिंह निवासी कोटईसे खां रोड धर्मकोट ने हमला करके घायल कर दिया, जिस पर मैंने शोर मचाया, तो कथित आरोपी मौके से फरार हो गए। जांच अधिकारी ने कहा कि तीनों कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दूसरे पक्ष के मनप्रीत सिंह उर्फ डी.सी. ने कहा कि कथित आरोपियों के साथ दुकान सामने कूड़ा-कर्कट करके रखने के मामले को लेकर विवाद चल रहा था, जिस कारण कथित आरोपियों जसवंत सिंह, रेशम सिंह ने उसके साथ मारपीट करने के अलावा मेरी दाढ़ी की बेअदबी की। पुलिस ने दोनों कथित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने उक्त मामले में मनप्रीत सिंह को गिरफ्तार करने के बाद बर जमानत रिहा कर दिया। दूसरों की गिरफ्तारी बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here