10 हजार बोरियों की हेराफेरी के मामले में पनग्रेन के 2 इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Edited By Vaneet,Updated: 25 Oct, 2019 08:49 PM

two inspectors pangrain arrested in case misappropriation 10000 bags

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पनग्रेन के दो इंस्पेक्टर तरनजीत सिंह और विकास शर्मा को दस हजार खाली बोरियों ..

चंडीगढ़: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पनग्रेन के दो इंस्पेक्टर तरनजीत सिंह और विकास शर्मा को दस हजार खाली बोरियों का दुरुपयोग करने और सरकारी खजाने को नुकसा पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अन्य मामले में ब्यूरो ने थाना सदर गुरदासपुर में तैनात एक सहायक सब इंस्पेक्टर (ए.एस.आई.) को चालीस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया। 

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि दोनों इंस्पेक्टरों के अलावा जगदम्बे राइस मिल खासा, अमृतसर के मालिक विनोद कुमार और माकिर्ट कमेटी, अमृतसर के अधिकारियों/कर्मचारियों के खिलाफ बोरियों का दुरुपयोग करने के दोष के तहत भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि ब्यूरो रेंज अमृतसर के डी.एस.पी. हरप्रीत सिंह को तरनजीत सिंह और विकास शर्मा की तरफ से इन बोरियों को जगदम्बे राइस मिल नाम की एक निजी मिल को भेजने की सूचना मिली थी जो आगे भगतवाला अनाज मंडी में भेजी जानी थी। यह धान की फसल सस्ते रेट पर खरीदी जा रही थी और उच्च रेटों पर सरकार को बेची जा रही थी। 

इस केस में ब्यूरो ने दोनों कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाना अमृतसर में केस दर्ज किया है और अगली जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामले में ए.एस.आई. रजिन्दर कुमार को पठानकोट जिले के गांव जंगला के निवासी इंद्रजीत राय की शिकायत पर रंगे हाथों काबू किया गया। इस मामले में एक और ए.एस.आई. कुलदीप सिंह, जोकि अब पंजाब पुलिस अकैडमी फिल्लौर में प्रशिक्षण ले रहा है, की गिरफ्तारी होनी है। 

प्रवक्ता के अनुसार शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उपरोक्त ए.एस.आई ने उसके मासूम बेटे स्वतंत्र राय को पुलिस केस में से बाहर निकालने के लिए पचास हजार रुपए की मांग की थी। ब्यूरो अमृतसर रेंज की एक टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों कर्मचारियों के खिलाफ ब्यूरो के थाना अमृतसर में भ्रष्टाचार रोकथाम एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है और अगली जांच जारी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!