Edited By Urmila,Updated: 28 May, 2023 02:23 PM

वक्फ बोर्ड की आमदनी बढ़ाना और वक्फ बोर्ड को भ्रष्टाचारमुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है।
जालंधर: पंजाब वक्फ बोर्ड के प्रशासकन ए.डी.जी.पी. पंजाब एम.एफ. फारुखी (आई.पी.एस.) ने वक्फ बोर्ड के कामकाज में बेहतरी लाने के लिए बड़े पैमाने पर बोर्ड के एस्टेट अफसर से लेकर लीगल स्पोर्ट, आर.सी., एस.ओ. और ऑफिस स्तर के अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके अलावा हैड ऑफिस के सीनियर अफसरों को भी जिलों में नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि वक्फ बोर्ड द्वारा पहली बार 51 करोड़ से ज्यादा के राजस्व का लक्ष्य हासिल करते हुए इस बार 100 करोड़ रुपए राजस्व इक्ट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर फारुखी ने राज्य के विभिन्न ई.ओज और आर.सी. को इंसैंटिव देकर सम्माानित किया तथा कहा कि वक्फ बोर्ड की आमदनी बढ़ाना और वक्फ बोर्ड को भ्रष्टाचारमुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता है।
इन जिलों के एस्टेट अफसर और आर.सी बदले
मोहम्मद लियाकत को ई.ओ. जालंधर से ई.ओ. खन्ना, शमीम अहमद ई.ओ./एस.ओ. हैड ऑफिस से ई.ओ. जालंधर, ई.ओ. संगरूर बहार अहमद को ई.ओ. रोपड़, हैड ऑफिस से नरेश कुमार छाबड़ा को ई.ओ. संगरूर व मालेरकोटला, मोहम्मद अली आर.सी. को बठिंडा में आफिशिएटिंग ई.ओ. लगाया है। वहीं ई.ओ. बठिंडा मोहम्मद आसिफ को ई.ओ. फरीदकोट, सरबजीत सिंह आर.सी. को ई.ओ. का अतिरिक्त पदभार, ई.ओ. फरीदकोट, हारून रशीन खान को ई.ओ. फिरोजपुर, ई.ओ. मोहाली/राजपुरा के अहसान चौहान को एंटी इंक्रोचमैंट सैल हैड ऑफिस, अमित कुमार वालिया को एंटी इंक्रोचमैंट सैल से मोहाली/राजपुरा का पदभार, रंजीत कुमार एल.ए.सी. फिरोजपुर को आर.सी. अमृतसर रुरल व सब-अर्बन, अनवर अमहद आर.सी. रोपड़ को आर.सी. फिल्लौर, असद अनवर आर.सी. फिल्लौर को आर.सी. रोपड़ रुरल व अर्बन, जाकिर हुसैन आर.सी. अबोहर को आर.सी. समराला, खलील बाबू आर.सी. समराला को आर.सी. अबोहर, सहदेव शर्मा आर.सी. दसूहा व मुकेरियां को आर.सी. होशियारपुर, जाकिर अनवर आर.सी. होशियारपुर को आर.सी. सामाना, हमजा सलान आर.सी मूनक को आर.सी. दसूहा व मुकेरियां, जमाल दीन हैड ऑफिस से आर.सी. अर्बन रुरल व सब अर्बन, शोएब खान आर.सी. लुधियाना रुरल व सब अर्बन को आर.सी. पटियाला, सलीम बहादुर हैड ऑफिस से आर.सी. जालंधर रुरल, राजेश कुमार आर.सी. जालंधर को आर.सी. गढ़शंकर, दीपक कुमार आर.सी. गढ़शंकर से क्लर्क अकाऊंटैंट सैक्शन हैड ऑफिस, लईक अहमद हैड ऑफिस से बठिंडा, अमान अख्तर रोपड़ से एंटी इंक्रोचमेंट सैल हैड आफिस नियुक्त किया गया है।
लीगल सपोर्ट अस्सिटैंट का भी तबादला
खांबड़ा स्थित जिंदा कब्रिस्तान की जमीन को मुसलमानों से छीन कर चर्च को अलाट करने वाले जालंधर के एल.एस.ए.(लीगल सपोर्ट अस्सिटैंट) अमजद अली थिंद का भी तबादला कर रोपड़ में लगाया गया है, गुरदासपुर के मनप्रीत सिंह को जालंधर के साथ होशियारपुर के एल.एस.ए. का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
फरीदकोट के गजल गर्ग को लीगल सैक्शन हैड ऑफिस चंडीगढ़, चंडीगढ़ के दीपिंद्र कौर को पटियाला, अमजद अली पटियाला को फरीदकोट के साथ एल.एस.ए. बठिंडा का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। मोहम्मद हैरिस खान रोपड़ को गुरदासपुर, राहुल नरूला फाजिल्का को फिरोजपुर के साथ फाजिल्का का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here