Ludhiana DC ने रेवेन्यू विभाग में किया भारी फेरबदल, 9 कानूनगो सहित 44 पटवारियों का तबादला

Edited By Sunita sarangal,Updated: 12 Mar, 2024 04:29 PM

transfers in ludhiana revenue department

लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने रेवेन्यू विभाग में भारी फेरबदल किया है।

लुधियाना: लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने रेवेन्यू विभाग में भारी फेरबदल किया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में तैनात 9 कानूनगो सहित 44 पटवारियों का तबादला किया गया है। इन सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से नई पोस्टिंग में हाजिर होने के आदेश जारी किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है उनमें कानूनगो रुपिंदर सिंह को कूमकलां, गुरदेव सिंह को माछीवाड़ा के साथ चक बंदी का अतिरिक्त प्रभाव, लवप्रीत कौर को ऊटाला व हेडोबेट, यादविंदर कौर को रायकोट, हाजिंदर कौर को पक्खोवाल, रमनदीप सिंह ऑयली खुर्द, जसवंत सिंह दफ्तर कानूनगो पूर्वी, कुलदीप सिंह डेहलों, गुरमेल सिंह को दोराहा में तैनात किया गया है। जबकि ट्रांसफर होने वाले पटवारियों में अतिंदर सिंह को हंबड़ा, कुलवीर सिंह खन्ना खुर्द, अमित गर्ग नसराली के साथ जटाना, मंजीत सिंह धनानसु के साथ कोट गंगू राय, भेणी साहिब, दिलबाग सिंह को भामिया कलां के साथ कॉल्स कला, रिपुदमन सिंह पवा के साथ जंडयाली, वरिंदरपाल को गोबिन्दगढ़, रवनीत कौर पमादि, रेणुका को महदूदा और मानपुर, नरिंदर सिंह ढोलेवाल और कुलियालवाल जमाल पुर अवाना, सुखजिंदर सिंह कोहाड़ और कानेच, नरेश कुमार हैबोवाल कलां और बरनहारा, हरदीप सिंह ऑयली खुर्द और हैबोवाल खुर्द, कपिल कुमार को जसपाल बांगर और संगोवाल, सुखपाल रानी भटिया और लादिया कला, आसमा को देहपाई, वरिंदर सिंह को नूरपुर 1, 2 - खेहरा -1 के साथ सलेमपुर, रेनू देवी को सवद्दी 1,2,3, परमिंदर सिंह को जोडहा, राहुल कुमार पोहीड़ और डेहलों, गुरविंदर सिंह को गुरम, मोनू को सिलो कला, जयदीप अरोरा अलोवाल, सौरभ शर्मा महाल बगात और बाड़ेवाल, मोहित सिंगला को टुस्सा, जशनदीप सिंह फुलवाल और ऑयली कला, कुलदीप सिंह को बसिया बेट, अनमोल सिंह रत्न हेडी और ईसड़ू, जगजीत सिंह को खन्ना कला और रसूलड़ा, संत राम को बूथगढ़, हरसिमरन सिंह को सुनत, मनिंदर सिंह को धंधरा -2 के साथ बिला, सुरिंदर सिंह को जड़तोली, सतबीर सिंह को कुल्हाड़, अरमान सिंह को जागपुर, गुरविंदर सिंह को बड़ेच और इस्सेवाल, अरविंदर सिंह को फ्लेवाल, बलराज सिंह को पामाल, सुमनदीप कौर को दहेड़ू, योगेश कुमार मुश्कबाद, अर्शदीप कौर को घुंघरानी राजपूता, दिसात कुमार को बिल्लो, मनदीप सिंह को जलालदीवाल, कुलदीप सिंह को बरमली तैनात किया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!