Edited By Vatika,Updated: 07 Nov, 2022 01:15 PM

जहां हिंदू नेता राजीव टंडन, योगेश बख्शी, अमित अरोड़ा, नीरज भारद्वाज और हरकिरत खुराना को बुलेटप्रूफ जैकेटे दी गई है।
लुधियाना (मोदगिल): अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। लगातार शिव सेना नेताओं को जान से मारने की धमकियां अभी तक मिल रही है। इसी बीच शिव सेना भारतवंशी के राष्ट्रीय प्रधान योगेश बख्शी अपनी सुरक्षा को लेकर लुधियाना कमिश्नर ऑफिस पहुंचे। उनका कहना है कि सरकार द्वारा जो सुरक्षाकर्मी दिए गए है , उन्हें तो गोली चलाने की अनुमति नहीं है, ऐसे में हमे दिए गई सुरक्षा किसी काम की नहीं है, जो आज वापिस करने आया हूं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान में बैठे खालीस्तानी चावला ने तो साफ ही लुधियाना के दो नेताओं का नाम लेकर उन्हे धमकी दी है। इसके बाद लुधियाना पुलिस भी ज्यादा सतर्क हो गई है। रविवार शाम को पुलिस कमिश्नर की तरफ से कुछ हिंदू नेताओं को पुलिस लाइन में बुलाया गया था। जहां हिंदू नेता राजीव टंडन, योगेश बख्शी, अमित अरोड़ा, नीरज भारद्वाज और हरकिरत खुराना को बुलेटप्रूफ जैकेटे दी गई है।