Edited By Radhika Salwan,Updated: 20 Jul, 2024 05:31 PM
बस पटियाला से चंडीगढ़ जा रही थी।
पंजाब डेस्क: पंजाब के पटियाला से एक बस ड्राइवर द्वारा महिला कर्मचारी को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। बनूड़ में अजीजपुर टोल प्लाजा पर चंडीगढ़ डिपो की बस के ड्राइवर ने महिला कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार यह घटना बीते दिन दोपहर 1 बजे की है। बस पटियाला से चंडीगढ़ जा रही थी। बता दें कि उस वक्त टोल प्लाजा पर काफी भीड़ थी, जिस दौरान बस के ड्राइवर ने प्लाजा का बैरिकेड हटा दिया, इस दौरान तीन से चार वाहन टोल से गुजर गए। इसके बाद जब उक्त बस निकलने लगी तो बस के ड्राइवर ने जाते-जाते एक महिला कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया।
बता दें कि जब मामला हाथ से निकल गया तो उक्त बस ड्राइवर ने अपनी बस वहां से भगा ली। टोल पर मौजूदा कर्मचारियों ने पत्थर भी मारे। फिलहाल पटियाला पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।