Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Nov, 2024 12:41 AM

पंजाब के दोराहा में कल बिजली कट लगने जा रहा है। इस बारे जानकारी देते पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन संचालन मंडल, शहरी दोराहा के सहायक कार्यकारी इंजीनियर कम उपमंडल अधिकारी ने बताया कि 24 नवम्बर 2024 को सुबह 10 से 4 बजे तक 220 के.वी. सब स्टेशन दोराहा से...
दोराहा : पंजाब के दोराहा में कल बिजली कट लगने जा रहा है। इस बारे जानकारी देते पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन संचालन मंडल, शहरी दोराहा के सहायक कार्यकारी इंजीनियर कम उपमंडल अधिकारी ने बताया कि 24 नवम्बर 2024 को सुबह 10 से 4 बजे तक 220 के.वी. सब स्टेशन दोराहा से चलने वाले 11 के.वी सतनाम नगर फीडर की जरूरी मेंटेनैंस के चलते सप्लाई बंद रहेगी।
इसके चलते शहरी दोराहा सब-डिवीजन के अंतर्गत आने वाले एरिया मैन बाजार, रेलवे लाइन के साथ लगते एरिया और लक्कड़ मंडी, खुर्दा बाजार, पुरानी दाना मंडी, वाल्मीकि मोहल्ला का एरिया, बाजीगर बस्ती, वार्ड नं. 1 एवं वार्ड नं. 2, सतनाम नगर और आसपास के अन्य इलाकों की सप्लाई बंद रहेगी।