पंजाब के नौजवान ने हासिल किया बड़ा मुकाम, जीती यह चैंपियनशिप

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Apr, 2024 11:18 PM

the youngster of punjab achieved a great position

हाल ही में असम में आयोजित मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के गांव खोखर राजपूतां (दौरागला के पास) के रहने वाले करणदीप सिंह ने 65 किलोग्राम भार में पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी को हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की।

दोरागला/दीनानगर : हाल ही में असम में आयोजित मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र के गांव खोखर राजपूतां (दौरागला के पास) के रहने वाले करणदीप सिंह ने 65 किलोग्राम भार में पश्चिम बंगाल के खिलाड़ी को हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम की। आज अपने पैतृक गांव खोखर पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ी करणदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने इस गेम में कई प्रतियोगिताएं जीती हैं और इस बार उन्हें यह मिला है। असम में आयोजित नेशनल लेवल डोर्स ओपन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिला, जहां उन्होंने सबसे खतरनाक फाइट प्रो-फाइट में भाग लिया, जिसमें उन्होंने वेस्ट को हराया। उन्होंने पहले राउंड में बंगाल के एक बॉक्सिंग विशेषज्ञ को हराया और चैंपियनशिप जीती। उन्होंने असम में इस प्रतियोगिता के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि असम के लोग एक नेता होने के कारण उनका बहुत सम्मान करते हैं और लड़ाई के दौरान सरदारजी ने चक दो फट्टे फेट के नारे लगाकर उनका और उस मैच में आए अन्य खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। 

गेम में अपने विरोधी खिलाड़ी को हराने के लिए हर तरह की तकनीक बरती जा सकती है। इस गेम में कोई रूल नहीं होता और यह गेम बहुत ही खतरनाक है। इसलिए पंजाब के कम ही लोग इसे खेलते हैं। करनदीप ने बताया कि इस गेम में कई मुकाबले जीत चुका है और इस बार असम में हुई नैशनल लैवल की डोर्स ओपन मिक्स मार्सल आर्ट चैंपियनशिप में उसे हिस्सा लेने का मौका मिला। और वैस्ट बंगाल के एक बाक्सिंग के माहिर खिलाड़ी को पहले ही राऊंड में आऊट कर दिया। उसने बताया कि आने वाले समय में वह और मेहनत करके वर्ल्ड लैवल पर मुकाबले में हिस्सा ले सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!