Edited By Vatika,Updated: 25 May, 2023 12:50 PM

पंजाब के नौजवान सुनहरी भविष्य का सपना लेकर विदेशों का रुख कर रहे हैं।
नवांशहरः पंजाब के नौजवान सुनहरी भविष्य का सपना लेकर विदेशों का रुख कर रहे हैं। ऐसे ही सपनों को साकार करने के लिए नवांशहर से कनाडा गए 19 वर्षीय युवक परमवीर सिंह की 6 दिन बाद ही हार्ट अटैक से मौत हो गई।
परिवार के करीबी लोगों के मुताबिक परमवीर परिवार का इकलौता बेटा था, जिसके पिता सरकारी कर्मचारी और मां वकील हैं। बताया जा रहा है कि 30 अप्रैल को परमवीर सिंह कनाडा गया था जबकि 6 मई को उसे दिल का दौरा पड़ा गया। मौके पर ही परमवीर ने दम तोड़ दिया। करीब 16 दिन बाद जब मृतक परमवीर का शव नवांशहर पहुंचा तो उसका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं इस घटना में परिवार सहित पूरे इलाके में शोक की लहर है।