Edited By Kamini,Updated: 29 May, 2024 06:24 PM
The act of a thief who entered the house, first he locked the mother and son in the room and then...
मुक्तसर : मुक्तसर में चोरों द्वारा एक घर को निशाना बनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गत रात्रि चोर ने घर में घुस घटना को अंजाम दिया। इस दौरान घर में सो रहे मां-बेटे को चोर ने कमरे में बंद कर दिया और घर में पड़ी नकदी व सोने के गहने लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित रोहित कुमार ने बताया कि गत रात्रि करीब 2.30 बजे अज्ञात चोर उनके घर में घुस आया। इस दौरान उसने कमरे के बाहर से बंद कर दिया जिसमें वह और उसकी मां सो रहे थे। इसके बाद उसने दूसरे कमरे रखी अलमारी से 30 हजार की नकदी व 3 तोले सोना चोरी कर लिया। सुबह जब उसकी मां उठी तो कमरा बाहर से बंद था। उसकी तुरन्त उसे उठाया और बड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने दरवाजे को खोला। जब उन्होंने देखा कि दूसरे कमरे में दरवाजा खुला हुआ है। वहां जांच करने दौरान पाया कि नकदी व सोना गायब था। सूचना मिलते ही थाना सिटी मुक्तसर की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here