Edited By VANSH Sharma,Updated: 06 Feb, 2025 10:42 PM
![terrible fire in jalandhar s rama mandi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_41_596616371ramamandifire-ll.jpg)
शहर के रामा मंडी चौक में शनिवार रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई।
जालंधर: शहर के रामा मंडी चौक में शनिवार रात अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। यह आग शराब ठेके के पास लगे ट्रांसफार्मर में लगी, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आग के कारण लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
गनीमत रही कि आग शराब के ठेके तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और तेजी से आग पर काबू पा लिया गया। यदि समय रहते आग पर काबू न पाया जाता, तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/22_38_493843331rama-mandi.jpg)