Edited By VANSH Sharma,Updated: 08 Feb, 2025 08:28 PM
![sunil jakhar made this big prediction about punjab](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_20_28_075529055suniljakhar-ll.jpg)
27 साल के सूखे को खत्म करने के बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
चंडीगढ़ : 27 साल के सूखे को खत्म करने के बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की जीत पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। पंजाब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक मांग रखी है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह किया है कि वे पंजाब को भी 'आप' मुक्त बनाने की पहल करें।
सुनील जाखड़ ने शनिवार को 'X' पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को बधाई दी और लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली को आफ़त मुक्त बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई। जिनकी मेहनत के कारण 27 साल बाद दिल्ली में कमल खिला है। अब प्रधानमंत्री को पंजाब को भी 'आप' मुक्त बनाने का काम करना होगा। पंजाब के लोग अब मोदी जी की ओर देख रहे हैं कि उनके नेतृत्व में पंजाब में फैला डर का माहौल कब खत्म होगा और लोग शांति से रह सकेंगे।"
जाखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों का दिल जीतना जानते हैं, और अब वे पंजाबियों का भी दिल जीतेंगे। दिल्ली चुनावों का सीधा असर पंजाब में भी दिखेगा। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने दिल्ली में 48 सीटें जीतकर रिकॉर्ड तोड़ बहुमत हासिल किया है। वहीं, 'आप' को 22 सीटों पर जीत मिली है। 'आप' के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं, जो 'आप' के लिए बड़ा झटका है।