बड़ी खबर: अकाली सरकार के समय हुई बेअदबी की घटनाओं को लेकर जानें क्या बोले सुखबीर बादल

Edited By Kalash,Updated: 14 Dec, 2023 02:19 PM

sukhbir badal apologies to shri akal takht sahib

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने अकाली सरकार के समय हुई बेअदबी की घटनाओं पर श्री अकाल तख्त साहिब के सामने माफी मांगी है

अमृतसर : शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने अकाली सरकार के समय हुई बेअदबी की घटनाओं पर श्री अकाल तख्त साहिब के सामने माफी मांगी है। सुखबीर बादल ने कहा कि आज श्री अकाल तख्त साहिब नतमस्तक होकर अकाली सरकार के समय जो बेअदबियां हुई हैं, उसे लेकर माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि अकाली दल वादा करता है कि बेअदबी के मामले में असली आरोपियों को जेल में डालेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन भी लोगों ने इस मुद्दे पर सियासत की है उनके चेहरे कौम के आगे पेश किए जाएंगे। बादल ने कहा कि इस बात का हमेशा रोष रहा कि वह बेअदबी करने वाले आरोपियों को पकड़ नहीं सके। विरोधियों ने सियासत कर यह केस सी.बी.आई. को सौंपने के लिए मजबूर किया और अब तक भी किसी सरकार ने बेअदबी के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश नहीं की।    

सुखबीर बादल ने कहा कि अगर हमारे शासन के दौरान जाने-अनजाने में कोई गलती हुई हो तो मैं स्वर्गीय प्रकाश सिंह, पूरी अकाली दल पार्टी और अकाली कार्यकर्ताओं की तरफ से श्री अकाल तख्त साहिब के सामने माफी मांगता हूं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब हमारे सिर पर अपना हाथ रखें ताकि सरबत दा भला और भाईचारे की सांझ बनी रहे और हम पंजाब को फिर पहले जैसा बना सकें। बता दें कि प्रधान सुखबीर सिंह बादल, हरसिमरत कौर बादल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता 12 तारीख को श्री हरमंदिर साहिब में 3 दिनों तक रहने और वहां सेवा करने के लिए पहुंचे थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!