Punjab के इन स्कूलों को जारी हुई सख्त हिदायतें, 7 तारीख तक करें ये काम

Edited By Kamini,Updated: 06 Feb, 2025 03:59 PM

strict instructions issued to these schools of punjab

पंजाब के स्कूलों को लेकर हिदायतें जारी हुई हैं।

पंजाब डेस्क : पंजाब के स्कूलों को लेकर हिदायतें जारी हुई हैं। पंजाब के एडिड स्कूलों के कर्मचारियों को 6वें पे कमिशन को लेकर अहम खबर सामने आई है। डायरेक्टर ऑफ स्कूल एजुकेशन (सैकेंडरी) पंजाब एंड पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड एसएएस नगर ने सोभी एडिड स्कूल मैनेजमेंट को हिदायतें जारी की हैं। एजुकेशन कोड फॉर प्राइवेटली मैनेज्ड एम्पालइज के आर्टीकल 67 Moad of Payment के अनुसार हर महीने की 7 तारीख को एडिड कर्मचारियों को सैलरी देने की संबंधित स्कूल मैनेजमेंट की जिम्मेदारी होती है। लेकिन ये ध्यान में आया है कि संबंधित स्कूल मैनेजमेंट द्वारा कर्मचारियों को समय पर सैलरी की अदायगी नहीं की जाती, जिस कारण कर्मचारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इसी के चलते हिदायतें दी गई हैं कि, स्कूल में तैनात एडिड कर्मचारियों को हर महीने 7 तारीख को सैलरी देने को सुनिश्चित किया जाए। मौजूदा समय में एडिड कर्मचारियों को 6वें पे कमिशन के अनुसार बनते रिवाइजड स्केल अनुसार ही सैलरी की अदायगी की जाए और इसके उपरान्त जरूरी दस्तावेज जोकि भाग अफसर द्वारा वैट होने सबमिट करते हुए की गई अदायगी की विभाग से reimursement कलेम कर ली जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!