ग्माडा द्वारा विकसित शहरी प्रॉपर्टीज में अत्याधुनिक सुविधाएं जल्द मुहैया करवाई जाएंगी: विनी महाजन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jan, 2018 10:34 PM

sophisticated facilities will be provided soon in developed urban properties

ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (ग्माडा) द्वारा विकसित की शहरी प्रॉपर्टीज में अत्याधुनिक सुविधाएं जल्द मुहैया करवाई जाएंगी, जिसमें पानी की 100 फीसदी सप्लाई, स्मार्ट वाटर मीटरिंग, वाटर ट्रीटमैंट प्लांट व अन्य कार्यों के एजैंडे भी शामिल...

रूपनगर(विजय): ग्रेटर मोहाली एरिया डिवैल्पमैंट अथॉरिटी (ग्माडा) द्वारा विकसित की शहरी प्रॉपर्टीज में अत्याधुनिक सुविधाएं जल्द मुहैया करवाई जाएंगी, जिसमें पानी की 100 फीसदी सप्लाई, स्मार्ट वाटर मीटरिंग, वाटर ट्रीटमैंट प्लांट व अन्य कार्यों के एजैंडे भी शामिल हैं। 

उक्त बात पंजाब भवन में आयोजित प्रैस कांफ्रैंस में ग्माडा की चेयरपर्सन श्रीमती विनी महाजन ने कही। उन्होंने कहा कि ग्रेटर मोहाली क्षेत्र में सस्ते मकानों, व्यापारिक तथा औद्योगिक गतिविधियों को चलाने के लिए आवश्यक स्थान मुहैया करवाने के लिए ग्माडा द्वारा ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। मोहाली में ई.डब्ल्यू.एस. मकानों की अलॉटमैंट के लिए स्कीम एक महीने के अंदर शुरू की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में 4500 एकड़ भूमि प्राप्त करने की प्राथमिकता है। न्यू चंडीगढ़ में 560 एकड़ भूमि प्राप्त करने का कार्य शुरू किया गया है, जो इस वर्ष मुकम्मल हो जाएगा, जबकि एस.ए.एस. नगर मास्टर प्लान के अंतर्गत आते बाकरपुर, नारायणगढ़, किशनपुरा, सफीपुर, रुड़का, मनोली, मटरां, चाचूमाजरा, छत्त, बड़ी, सियूं, कुरड़ी, चाऊ माजरा गांवों में पड़ती करीब 5438 एकड़ जमीन का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके साथ ही आई.टी. सिटी मोहाली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए 50 एकड़ जमीन अलॉट करने के लिए कंपनियों से 15 जनवरी तक रिपोर्ट मांगी गई है। क्षेत्र के लोगों को बढिय़ा सुविधाएं देने के लिए मैडीसिटी, न्यू चंडीगढ़ में एक और मल्टी स्पैशलिटी अस्पताल बनाने के लिए अथॉरिटी द्वारा विचार किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि लोगों को पेश आने वाली परेशानियों से निजात प्रदान करने हेतु व ग्माडा द्वारा आई.टी. के क्षेत्र में कई प्रयास किए गए हैं, जिनमें फस्र्ट-इन-फस्र्ट आऊट सेवा, सिंगल विंडो पोर्टल क्लीयरैंस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमैंट सिस्टम, प्रॉपर्टी मैनेजमैंट सिस्टम के साथ-साथ जानकारी आधारित पुडा-यू.सी.आई.सी. एप लांच कि या गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!