Edited By Vatika,Updated: 10 Mar, 2022 04:22 PM

नसा से कांग्रेसी उम्मीदवार सिद्धू मूसा वाला चुनाव हार गए हैं।
मानसा: मानसा से कांग्रेसी उम्मीदवार सिद्धू मूसा वाला चुनाव हार गए हैं। यहां से 63323 वोटों की लीड के साथ मानसा से आम आदमी पार्टी के डा. विजय सिंगला ने जीत हासिल की है।
सिद्धू मूसे वाला वोटों की संख्या के पहले दौर से ही पीछे चल रहे थे। अब सिद्धू मूसे वाला का चुनाव हारने के बाद पहला बयान सामने आया है। सिद्धू मूसे वाला ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीस शेयर की हैं। पहली स्टोरी में सिद्धू लिखते हैं, ‘वाहेगुरु तेरा शुक्र।’

इसके बाद सिद्धू ने दूसरी स्टोरी सांझी करते लिखा, ‘धन्यवाद मानसा वालो, आपके प्यार, सत्कार और साथ के लिए। आज तक मैंने अपने इलाके को जीताने के लिए ही मेहनत की।’सिद्धू ने आगे लिखा, ‘वाहेगुरु ने हिम्मत बख्शी और आगे भी करता रहेगा। उम्मीद करता हूं आपका अगला एम.एल ए. आपकी बेहतरी के लिए अच्छे काम करेगा। जीत मुबारक।’