पंजाब में सेवा केंद्रों का लाभ लेने वालों के लिए खास खबर, अब मिलेगी ये सुविधा

Edited By Kalash,Updated: 10 Mar, 2025 06:40 PM

sewa kendra punjab facility

लोगों को निर्विघन और पारदर्शी प्रशासनिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए जिले में 20 सेवा केंद्र कार्यशील हैं

कपूरथला : लोगों को निर्विघन और पारदर्शी प्रशासनिक सेवाएं मुहैया करवाने के लिए जिले में 20 सेवा केंद्र कार्यशील हैं, जहां नागरिकों को 43 तरह की विभिन्न सेवाएं नागरिकों को प्रदान की जा रही हैं। कोई भी नागरिक अपने घर के नजदीक किसी सेवा केंद्र पर जाकर इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है। तहसील कपूरथला में 7, सुल्तानपुर लोधी में 5, भुलत्थ और फगवाड़ा में 4-4 सेवा केंद्र लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर अमित कुमार पंचाल ने बताया कि सेवा केंद्र की सेवाओं का लाभ उठाने के लिए घर बैठे ऑनलाइन टोकन संबंधी क्यू.आर. कोड स्कैन करके या 98555-01076 पर व्हाट्सएप के माध्यम से की जा सकती है। इसके अलावा, 1076 डायल करके भी इन सेवाओं का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सेवा केंद्रों में सेवाएं प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की परेशानी या कोई शिकायत दर्ज करवाने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1100 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा पंजाब सरकार के लोक शिकायत निवारण पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!