संगरूर दंगल में सबको खल रहा सिद्धू और मजीठिया का जलवा

Edited By Vatika,Updated: 15 Jun, 2022 09:01 AM

sangrur by election

संगरूर में लोकसभा उपचुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता सरगर्म हैं लेकिन पंजाब के बड़े

लुधियाना(मुल्लांपुरी): संगरूर में लोकसभा उपचुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता सरगर्म हैं लेकिन पंजाब के बड़े कद के नेता व एक-दूसरे के खिलाफ धुआंधार प्रचार करने वाले 2 नेता, शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया व कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू संयोग से इस समय पटियाला जेल में बंद हैं।

जब प्रतिनिधियों द्वारा संगरूर, धूरी व अन्य हलकों में दोनों पार्टियों की मीटिंगें देखी गईं तो उनमें जो जलवा इनके होते हुए होना चाहिए था वह कहीं नजर नहीं आया। दोनों पार्टियों के नेताओं के जेल जाने पर हलके में इनकी कमी साफ खल रही है। उनकी गैर-हाजिरी राजनीतिक पार्टियों की लीडरशिप को महसूस हो रही थी क्योंकि ये दोनों नेता अपना बड़ा आधार रखते हैं। जब ये दोनों नेता स्टेज पर भाषण देते हैं तो खासकर युवा इन्हें टकटकी लगाकर सुनते हैं। ये दोनों नेता वही हैं जो बाजू उठाकर एक-दूसरे को ललकारते हैं व शेयरो-शायरी कर स्टेज पर लोगों को अपनी ओर खींचते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!