Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Jan, 2025 09:43 PM
सैनिक स्कूल में दाखिले के संबंध में जानकारी देते सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक स्कूल कपूरथला ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के माध्यम से अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित...
चंडीगढ़: सैनिक स्कूल में दाखिले के संबंध में जानकारी देते सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक स्कूल कपूरथला ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल्स प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के माध्यम से अकादमिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6वीं और 9वीं में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह प्रवेश परीक्षा, जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है, लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए खुली है। परीक्षा की वास्तविक तिथि से संबंधित जानकारी जल्द ही NTA की वेबसाइट पर साझा की जाएगी।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि 6वीं कक्षा के लिए उम्मीदवारों की आयु 10-12 वर्ष के बीच होनी चाहिए और 9वीं कक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 31 मार्च 2025 तक 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह आयु मानदंड यह सुनिश्चित करते हैं कि आवेदनकर्ता विद्यालय में दी जाने वाली शैक्षणिक और शारीरिक प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त रूप से तैयार हैं।
आर्थिक सहायता के संबंध में प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से पंजाब के नागरिकता वाले कैडेटों के लिए आय आधारित वजीफे की भी सुविधा है। 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवार के कैडेट पूरी ट्यूशन फीस माफी के पात्र हैं, जबकि 3,00,001 से 5,00,000 रुपये के बीच आय वाले परिवार के कैडेटों को 75% ट्यूशन फीस, 5,00,001 से 7,50,000 रुपये तक आय वाले परिवारों को 50% और 7,50,001 से 10,00,000 रुपये तक वार्षिक आय वाले परिवारों को 25% ट्यूशन फीस रियायत के रूप में वापस की जाती है। 10,00,000 रुपये से अधिक वार्षिक आय वाले परिवारों को कोई वित्तीय सहायता नहीं दी जाती है।
प्रवक्ता ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वे अधिक जानकारी के लिए स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.sskapurthala.com या एनटीए की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/aissee पर जाएं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 (शाम 5:00 बजे तक) है।