Google Pay से उड़े 1 करोड़ 50 लाख, कहीं आपके साथ ना हो जाएं ऐसा...

Edited By Vatika,Updated: 06 Apr, 2024 11:12 AM

rs 1 crore 50 lakh wasted from google pay this may not happen to you

यू.पी.आई. ट्रांसफर के जरिए करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी और जालसाजी की गई है,

पंजाब डेस्क:  पंजाब के गिद्दड़बाहा हलके के गांव रुखाला के एक व्यक्ति को अज्ञात ठगों ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में लॉटरी लगने की बात कहकर उसके मोबाइल फोन को हैक कर अलग-अलग बैंक खातों से करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस द्वारा इस संबंधी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस को दी शिकायत में गांव रुखाला के हरभगवान सिंह ने बताया कि उसके पिता इंद्रजीत सिंह पुत्र नारायण सिंह को दिनांक 24-5-2021 को मोबाइल नंबर 95890-68215 से व्हाट्सएप कॉल आया, जिस पर उनके पिता को बताया गया कि उनकी कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी लगी है और लॉटरी के पैसे पाने के लिए उन्हें 20 हजार रुपए ट्रांसफर करने होंगे, जिस पर उनके पिता ने गूगल पे से 20 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद उनके पिता ने अनजाने में उन्हें फिर से इतने ही रुपए गूगल पे कर दिए। उसके बाद अगस्त 2023 तक उनके पिता की एच.डी.एफ.सी. बैंक गिद्दड़बाहा के 2 खातों और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच गिद्दड़बाहा के एक खाते से उक्त अज्ञात ठगों ने करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए, जो उनके पिता के मोबाइल फोन से गूगल पे के जरिए अलग-अलग नंबरों पर ट्रांसफर होते रहे, जबकि उनके पिता इंद्रजीत सिंह ने फिर कभी दोबारा गूगल पे नहीं किया।

इसके बाद उसके पिता को मोबाइल नंबर 95451-95 839 से फोन आया और उन्होंने कहा कि रकम वापस करनी है लेकिन आपको टैक्स देना होगा, जिस पर दिनांक 1-10-2021 से 13-10-2021 तक आर.टी.जी.एस. द्वारा उनके पिता के एच.डी.एफ.सी. बैंक गिद्दड़बाहा के खाते से करीब 32 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं, उक्त रकम ठगने के बाद भी उन्हें मोबाइल नंबर 78884-48479, 86778-59678 से लगातार कॉल आती रहीं कि उनके खाते में और पैसे जमा कर दिए जाएं, ताकि उनके पहले के पैसे वापस आ सकें। उक्त मामले को लेकर पुलिस की जांच में पता चला कि अज्ञात ठगों द्वारा यू.पी.आई. ट्रांसफर के जरिए करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी और जालसाजी की गई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420, 120 -बी आई.पी.सी. और धारा 66-डी. आ.ई.टी एक्ट 2000 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!