Edited By Vatika,Updated: 12 Jun, 2023 12:31 PM

लुटेरों ने कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर इस वारदात को अंजाम दिया।
अमृतसरः लुधियाना में करोड़ों की लूट के बाद आज गुरु नगरी अमृतसर में दिनदहाड़े बड़ी लूट की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक निजी कंपनी के कर्मचारी से 10 लाख की लूट की गई। लुटेरों ने कर्मचारी की आंखों में मिर्ची डालकर इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना GNDU की पुरानी चुंगी के पास की बताई जा रही है, जहां प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी बाइक से बैंक में पैसे जमा करवाने जा रहा था। इसी बीच लुटेरों ने कर्मचारी पर हमला कर दिया और तो और आंखों में मिर्ची डालकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे भी खंगाल रही है।