शराब ठेकेदार से परेशान लोगों ने किया रोड जाम

Edited By Des raj,Updated: 24 Aug, 2018 09:23 PM

road closed by people due to troubled of liquor contractor

आज नजदीकी गांव उकन्दवाला के समूह गांव वासियों ने सेढा सिंह वाला में जैतो-बाजाखाना को धरना लगाकर सड़क को जाम कर दिया और जिस कारण आवाजाई में भारी विघ्न पड़ा। पिछले दिनों आबकारी विभाग की तरफ से गांव उकन्दवाला में छापेमारी की और इस दौरान उनको शराब बरामद...

जैतो(वीरपाल/गुरमीत): आज नजदीकी गांव उकन्दवाला के समूह गांव वासियों ने सेढा सिंह वाला में जैतो-बाजाखाना को धरना लगाकर सड़क को जाम कर दिया और जिस कारण आवाजाई में भारी विघ्न पड़ा। पिछले दिनों आबकारी विभाग की तरफ से गांव उकन्दवाला में छापेमारी की और इस दौरान उनको शराब बरामद नहीं हुई। जिस कारण शराब ठेकेदार जैतो और जिला फरीदकोट के एक्साइज विभाग की टीम को उस समय पर गांव निवासियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। गुस्से में लोगों ने ठेकेदारों के करिदों के साथ लड़ाई झगड़ा किया। आबकारी विभाग के मुलाजिमों के बयानों पर गांव के 17 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज कर दिया। 

लोगों को करवाया शांत
आज जैतो पुलिस ने गांव इकबाल सिंह पुत्र कुलवंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रोष में आए लोगों ने धरना दिया। इस धरने दौरान ए.एस.आई रणजीत सिंह बराड़ और सी.आई.ए. जैतो इंचार्ज जगदीश सिंह बराड़ की तरफ से मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और धरनाकारियों को भरोसे में लेकर विश्वास दिलाया कि इस घटना की पूरी तरह छानबीन की जाएगी और आपके साथ हर तरह का इंसाफ किया जाएगा। प्रशासन के भरोसे पर गांव वासियों ने धरना उठाया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!