लापरवाही के कारण हो रहे हादसों ने कर दी है पंजाब की सड़कें खूनी

Edited By Anjna,Updated: 19 Feb, 2019 03:07 PM

road accident increased in punjab

सड़कों पर वाहन चलाते समय लोग बहुत लापरवाही बरतते हैं जिस कारण अधिकतर सड़क हादसे हो रहे हैं।

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा): सड़कों पर वाहन चलाते समय लोग बहुत लापरवाही बरतते हैं जिस कारण अधिकतर सड़क हादसे हो रहे हैं। प्रतिदिन कई मौतें होती हैं और अनेक लोग इन सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर रूप में घायल हो जाते हैं। मौतों का सिलसिला जारी है परन्तु इसके बावजूद लोग परवाह नहीं करते। लोग घर से टाइम पर नहीं चलते और फिर सड़कों पर वाहन चलाते समय ज्यादा जल्दी करते हैं। कारों व अन्य वाहनों की रफ्तार सड़कों पर अक्सर 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक चली जाती है। कुछ दिन पहले श्री मुक्तसर साहिब से बठिंडा रोड पर कार व तेल वाले टैंकर का जो हादसा घटा, उसमें कार की स्पीड 110 बताई जा रही है और कार में सवार छोटी उम्र के 3 नौजवानों की ही मौत हो गई थी। वहीं अगले दिन इस सड़क पर 2 कारों की आपस में टक्कर हो गई जिसमें 2 मौतें हो गई थीं। यदि देखा जाए तो सड़कों पर इस समय चारों तरफ मौत दौड़ रही है।
PunjabKesari
ट्रैफिक नियमों का पालन करने पर घट सकती है हादसों की संख्या
यदि सड़कों पर वाहन चलाने समय लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो प्रतिदिन सड़कों पर घटने वाले हादसों की संख्या कम हो सकती है परन्तु ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियमों की परवाह नहीं करते। ट्रैफिक विभाग की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए सैमीनार लगाए जाते हैं। स्कूलों, कालेजों में भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया जाता है। दूसरी तरफ यदि देखा जाए तो सड़कों पर बढ़ रहे हादसों का कारण नशे भी हैं क्योंकि जो लोग नशों का प्रयोग करके अपने वाहनों को सड़कों पर चलाते हैं, उनमें से कई वाहन हादसों का शिकार हो जाते हैं। विवाह समागमों या पार्टियों से वापस लौटते समय कई वाहन भिड़ जाते हैं। वाहन चलाने समय मोबाइल फोन सुनना या करना गलत है, परन्तु लोग फिर भी नहीं हटते जिस कारण उनसे वाहन नहीं संभाले जाते और एक्सीडैंट हो जाता है। इसके अलावा कई चालक लगातार गाड़ी चलाते हैं और उनको नींद आ जाती है। ऐसे हालात में भी अनेक हादसे घटे हैं और कई मौतें हुई हैं। 
PunjabKesari
मरने वालों में सबसे अधिक विद्यार्थी वर्ग 

राज्य के हर जिले में सड़क हादसे घट रहे हैं। यदि देखा जाए तो सबसे अधिक मौतें विद्यार्थी वर्ग की हो रही हैं और मरने वालों में 17 से लेकर 30-32 साल के नौजवान ही अधिक हैं। कई सड़क हादसे ऐसे घटे हैं, जो पूरे परिवारों को ही खा गए और घर का कोई सदस्य बाकी नहीं बचा। ऐसे घर सुने हो गए और घरों को ताले लग गए। बहुत सी वैनें, जीपें और बसें चाहे अपनी उम्र भोग चुकी हैं परन्तु फिर भी इनके मालिक ऐसे कंडम हुए वाहनों को सड़कों पर भगाई फिरते हैं, जिस कारण हादसे घट रहे हैं। 
PunjabKesari
ओवरलोड वाहन गंभीर समस्या
सड़कों पर चल रहे ओवरलोड वाहन भी लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या है क्योंकि ऐसे वाहनों के कारण सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। चाहे ओवरलोड वाहनों पर पाबंदी है परन्तु फिर भी ये वाहन सड़कों पर चलाए जाते हैं। 
PunjabKesari
नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

पंजाब सरकार और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को चाहिए कि वे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों विरुद्ध शिकंजा पूरी तरह कसें ताकि हादसों पर नकेल डाली जा सके। समाज सेवक दरपिंदर सिंह सरां व मनदीप सिंह हेयर रहूडिय़ांवाली ने कहा कि अभिभावकों का भी फर्ज बनता है कि वे अपने छोटे बच्चों को वाहन चलाने के लिए न दें क्योंकि बच्चों की ओर से वाहन चलाते समय भी हादसे घटते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!