Honey Trap: जज के रिटायर्ड रीडर को घर बुलाकर उतारे कपड़ें, G Pay से निकाले पैसे और फिर...

Edited By Vatika,Updated: 16 Mar, 2024 02:44 PM

retired reader trapped in a big case

वीरपाल कौर पत्नी अंग्रेज सिंह दोनों वासी थादेवाला श्री मुक्तसर साहिब व 2 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भादस की धारा 389 व 120-बी के तहत मामला दर्ज करते हुए विक्रजीत सिंह व सुनीता रानी को गिरफ्तार कर लिया है।

अबोहर(भारद्वाज): नगर थाना नं. 1 की पुलिस ने सैशन जज फाजिल्का कोर्ट कॉम्प्लैक्स के सेवानिवृत रीडर को हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल करने के मामले में नामजद 3 महिलाएं, 2 व्यक्ति व 2 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज करके एक महिला व एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले की जांच सहायक सबइंस्पैक्टर मनदीप सिंह कर रहे हैं। नगर थाना नं-1 की पुलिस को दिए बयानों में बलविन्द्र सिंह पुत्र अमरनाथ वासी पंजपीर रोड अबोहर ने बताया कि करीब 1 सप्ताह पहले उसे एक लड़की जो अपना नाम कभी शालू तो कभी सुमित्रा बता रही थी का फोन आया। जिसने कहा कि वह उन्हें एक बार कोर्ट में किसी काम के सिलसिले में मिली थी। जब वह रीडर होते थे। उसने कहा कि उसका पति 2 साल पहले आस्ट्रेलिया गया है और उसकी सास व ससुर उसे परेशान करते हैं। वह इनके खिलाफ केस करने के मामले में उससे मिलना चाहती है और उक्त महिला ने उसे अपने घर आने को कहा। 12 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे उक्त लड़की का फोन आने पर वह उसके घर सुंदर नगरी गली नं. 8 अबोहर पहुंच गया। बिना गेट को ताला लगाए उसने उसे अंदर बुला लिया और यह कहते हुए कि वह 2 साल से परेशान है, उसने अपने कपड़े उतार दिए और कहा कि वह उससे संबंध बनाना चाहती है। जब वह वहां से भागने लगा तो एक औरत और एक व्यक्ति अंदर आ गए और शौर मचाते हुए उसका मोबाइल, पर्स छीन लिया और उसे धमकाकर बलात्कार के पर्चे का कहते हुए वीडियो बना ली।

तभी एक करीब 45 वर्षीय महिला आई और उसे डेढ़ लाख रुपए में राजीनामा करवाने का कहते हुए उसके खाते में से 18000 रुपए गूगल पे करवा लिए और 1 लाख 30 हजार रुपए की मांग करते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस ने इस मामले में विक्रजीत सिंह पुत्र रमेश कुमार, सुनीता रानी पत्नी रमेश कुमार दोनों वासी सुंदर नगरी, शालू उर्फ सुमित्रा वासी मटीली सादुलशहर राजस्थान, अंग्रेज सिंह , वीरपाल कौर पत्नी अंग्रेज सिंह दोनों वासी थादेवाला श्री मुक्तसर साहिब व 2 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भादस की धारा 389 व 120-बी के तहत मामला दर्ज करते हुए विक्रजीत सिंह व सुनीता रानी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Related Story

    IPL
    Gujarat Titans

    224/6

    20.0

    Sunrisers Hyderabad

    Gujarat Titans are 224 for 6

    RR 11.20
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!