Edited By Urmila,Updated: 23 Jul, 2024 01:24 PM
गुरदासपुर जिले में इस बार मॉनसून सीजन में 30 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज सुबह इस इलाके में हुई 16.6 एम.एम. बारिश ने लोगों को गर्मी और हुमस से काफी राहत दी।
गुरदासपुर : गुरदासपुर जिले में इस बार मॉनसून सीजन में 30 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं आज सुबह इस इलाके में हुई 16.6 एम.एम. बारिश ने लोगों को गर्मी और हुमस से काफी राहत दी। इसके चलते पूरे दिन मौसम में सामान्य से कम उमस दर्ज की गई है। इस बारिश से जहां आम लोगों को राहत मिली है, वहीं किसानों को भी काफी राहत महसूस हुई है। वहीं अभी भी धान और अन्य फसलों के लिए पर्याप्त बारिश न होने से किसान निराश हैं। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अुसार आज गुरदासपुर में 16.6 एम.एम. बारिश हुई है। अकेले जुलाई माह की बात करें तो इस माह में कुल 129.4 एम.एम. बारिश हुई है जबकि जुलाई माह में क्षेत्र में 166.1 एम.एम. बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार इस माह में 22 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
पूरे सीजन की बात करें तो इस मॉनसून सीजन में अब तक 163.5 एम.एम. बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान 233 एम.एम. बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार अनुमान है कि इस सीजन में अब तक 30 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके तहत क्षेत्र में दिन का तापमान 34 डिग्री और शाम का तापमान 26 डिग्री के आसपास रहता है। आने वाले दिनों में भी दिन का तापमान 32 से 33 डिग्री और रात का औसत तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here