Edited By Kalash,Updated: 30 Sep, 2023 10:30 AM

शहर में नौसरबाज द्वारा ए.टी.एम. कार्ड बदलकर 85,000 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है
फगवाड़ा : शहर में नौसरबाज द्वारा ए.टी.एम. कार्ड बदलकर 85,000 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजय कुमार पुत्र पप्पू राम निवासी गांव जमालपुर ने बताया कि उसका खाता पंजाब नेशनल बैंक शाखा जी.टी. रोड फगवाड़ा में चल रहा है। उसे बैंक द्वारा इसका ए.टी.एम. कार्ड जारी हुआ था जिसका कोड जनरेट करने के लिए वह बैंक के ए.टी.एम. कैबिन में गया। जहां एक व्यक्ति पहले से मौजूद था।
जब उसके कार्ड का कोड जनरेट नहीं हुआ तो वहां खड़े व्यक्ति ने उनसे कहा कि वह उसके कार्ड का कोड जनरेट कर देगा। इस दौरान उक्त नौसरबाज ने उसका ए.टी.एम. कार्ड बदल दिया, जो कि किसी दलजीत सिंह के नाम पर है। जब वह अपने घर पहुंचा तो उसके खाते से 85,000 रुपए निकालने का फोन और मैसेज आया, इसके बाद उसे पता लगा कि उसके साथ 85 हजार रुपए की ठगी हुई है। उसने पुलिस को अपील की है कि जल्द से जल्द नौसरबाज को पकड़ कर उसे इंसाफ दिलवाया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here