Edited By Urmila,Updated: 08 Feb, 2025 11:22 AM
डिजिटल की ओर बढ़ते कदमों के तहत रेलवे ने यात्रियों के लिए क्यू.आर. कोड और यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है।
जालंधर : डिजिटल की ओर बढ़ते कदमों के तहत रेलवे ने यात्रियों के लिए क्यू.आर. कोड और यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत फिरोजपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले जालंधर रेलवे स्टेशन सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को मोबाइल से टिकट बुकिंग के लाभों से अवगत कराया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अब यात्री क्यू.आर कोड स्कैन करके डिजीटल भुगतान के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे उन्हें टिकट काऊंटर पर लंबी कतारों में लगने की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा रेलवे की यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप्लीकेशन यात्रियों को अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और मासिक सीजन टिकट बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। यह पहल न केवल यात्रियों के समय की बचत करेगी बल्कि नकदी लेन-देन की झंझट से भी मुक्ति दिलाएगी।
जागरूकता अभियान के तहत रेलवे स्टाफ ने जालंधर रेलवे स्टेशन पर विशेष काउंटर स्थापित किए हैं, जहां यात्रियों को क्यू.आर कोड से भुगतान करने और यू.टी.एस. ऑन मोबाइल के फीचर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है। स्टाफ द्वारा यात्रियों के मोबाइल फोन में यू.टी.एस. एप्लीकेशन इंस्टॉल करवाई जा रही है ताकि वे स्वयं ही टिकट बुक कर सकें और काऊंटरों की भीड़ से बच सकें।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह जागरूकता अभियान जालंधर सिटी के अलावा जालंधर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, पठानकोट सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी जारी है। रेलवे प्रशासन का उद्देश्य यात्रियों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ना और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना है। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने से रेलवे को कैश हैंडलिंग की परेशानी से भी निजात मिलेगी। यह प्रणाली लेन-देन को पारदर्शी बनाएगी और रेलवे के राजस्व को बढ़ाने में भी सहायक होगी।
ऐसे काम करता है क्यू.आर कोड भुगतान
रेलवे द्वारा प्रदान किए गए क्यू.आर कोड डिस्प्ले मशीनों को टिकट काउंटरों पर लगाया गया है। यात्री अपने यू.पी.आई. आधारित एप्स (जैसे गुगल पे, फोन पे, पे.टी.एम., भीम आदि) का उपयोग करके क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और सीधे भुगतान कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह कैशलेस, सुरक्षित और तेज है, जिससे यात्रियों को खुले पैसे रखने की चिंता से भी राहत मिलती है।
यू.टी.एस. ऑन मोबाइल, यात्रियों के लिए सुविधाजनक एप्प
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यू.टी.एस. ऑन मोबाइल एप्प भारतीय रेलवे की एक आधिकारिक एप्लिकेशन है, जो यात्रियों को अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा देती है। इस एप्प की मदद से यात्री बिना किसी काउंटर पर जाए डिजिटल रूप से टिकट खरीद सकते हैं और यात्रा के दौरान ई-टिकट दिखाकर सफर कर सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारी परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि रेलवे में यात्रियों को डिजीटलीकरण की सुविधा प्रदान की जा रही है। क्यू.आर कोड तकनीक से कैशलेस ट्रांसजैक्शन की सुविधा संबंधी बताया जा रहा है।
यू.टी.एस. ऑन मोबाइल के मुख्य लाभ
*लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा, यात्री घर बैठे या रेलवे स्टेशन पर ही अपने मोबाइल से टिकट बुक कर सकते हैं।
* समय की बचत होगी, काऊंटर पर इंतजार करने की जरूरत नहीं, कुछ ही सेकंड में टिकट बुक हो जाती है।
* कैशलेस लेन-देन खत्म होगा। नकदी रखने की जरूरत नहीं, डिजिटल पेमेंट से सीधा भुगतान।
* पेपरलेस यात्रा: टिकट को प्रिंट कराने की जरूरत नहीं, मोबाइल पर ही ई-टिकट मान्य होगी।
* सुरक्षित और तेज होगा काम, यह प्रणाली पूरी तरह सुरक्षित है और यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here