Edited By Urmila,Updated: 06 Dec, 2021 05:36 PM

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने एक बार फिर नाजायज माइनिंग करवाने के आरोप लगाए हैं। राघव चड्ढा ने कहा है कि जिस जगह आम आदमी पार्टी ने रेड की, वहां सरेआम नाजायज माइनिंग...
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने एक बार फिर नाजायज माइनिंग करवाने के आरोप लगाए हैं। राघव चड्ढा ने कहा है कि जिस जगह आम आदमी पार्टी ने रेड की, वहां सरेआम नाजायज माइनिंग हो रही है जबकि चन्नी साहब कहते हैं कि मुझे इस बारे जानकारी ही नहीं है। चड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री चन्नी खुद रेत के सबसे बड़े माफिया हैं, जो नाजायज माइनिंग को जायज बता रहे हैं। चड्ढा ने कहा कि जहां ‘आप’ ने रेड की थी, वहां नाजायज माइनिंग चल रही रही है। जब उन्होंने वहां रेड की तो दो-तीन घंटो के लिए माइनिंग बंद हो गई परन्तु बाद में फिर इसको शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने को लेकर सी.एम. चन्नी ने दिया यह बयान
यह पता लगता है कि माइनिंग माफिया कितना निडर है। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी सांझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि जिन्दापुर गांव व अन्य गांवों के नामी लोग और नेता सीधे तौर पर बता रहे हैं कि जिन्दापुर गांव के दरिया नजदीक लम्बे समय से नाजायज माइनिंग चल रही है और कह रहे हैं कि यह हलका मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी का है।
यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने तीन नेताओं को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
उन्होंने यह भी कहा कि यहां इतनी माइनिंग हो चुकी है कि दरिया के बहाव के साथ 35 गांवों को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि 2019 में चरणजीत चन्नी जिन्दापुर गांव की साइट पर आए थे और तब बांध टूटा था, उस समय चन्नी विधायक थे और उन्होंने आप आकर इसका जायजा लिया था, चन्नी को पता भी था कि यहां नाजायज माइनिंग चल रही है, इसका मतलब साफ है कि चन्नी माइनिंग खुद करवा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here