Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 May, 2023 11:46 PM

सेंट्रल जेल में शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब मोबाइलों की रिकवरी बंदियों से या लावारिस हालत में न हुई हो।
लुधियाना (स्याल) : सेंट्रल जेल में शायद ही कोई दिन ऐसा हो जब मोबाइलों की रिकवरी बंदियों से या लावारिस हालत में न हुई हो। इसी कड़ी के चलते जेल में चलाए गए सर्च अभियान के दौरान हवालातीयो व कैदी से 7 मोबाइल बरामद होने पर पुलिस ने सहायक सुपरिटेंडेंट कमलजीत सिंह, सुखदेव सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी बलकार सिंह ने बताया कि नामजद किए गए बंदियों की पहचान हवालाती नरेंद्र वशिष्ठ, रूपेश कुमार, करमजीत सिंह,सुरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, अंकुश कुमार, अर्जुन सिंह कैदी यूसफ के रूप में हुई है।