पंजाब में कल तक 167 लाख टन से अधिक धान की खरीद

Edited By Mohit,Updated: 07 Nov, 2020 04:04 PM

purchase of more than 167 lakh tonnes of paddy in punjab

पंजाब की विभिन्न मंडियों में कल तक 167 लाख टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है।

चंडीगढ़ः पंजाब की विभिन्न मंडियों में कल तक 167 लाख टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है। धान खरीद की अब तक 26,743.93 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की निदेशक आनंदिता मित्तरा ने दी। 

उन्होंने कल बताया कि गत 5 नवंबर तक पंजाब के खरीद केन्द्रों से कुल 167,54,963 टन धान की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 15,38,6,722 टन की लिफ्टिंग की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 16,69,7,286 टन धान की खरीद सरकारी एजेंसियों ने तथा 57677 टन धान की खरीद मिल मालिकों ने की। कुल खरीद में से मार्कफैड ने 43,17,216 टन , पनसप 35,19,946 टन, पीएसडबलयूसी 17,86,493 टन, पनग्रेन 18,67,950 टन, एफसीआई 35,19,946 टन और मिल मालिकों ने 57,677 टन धान की खरीद की। 

उन्होंने कहा कि किसानों के धान का दाना-दाना खरीदा जा रहा है तथा उन्हें कोई मुश्किल नहीं आने दी जा रही। मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं है और धान की खरीद सम्बन्धित अदायगी भी सरकार के निर्देशों अनुसार खरीद से 48 घंटों में किए जाने को यकीनी बनाया जा रहा है। उनके अनुसार राज्य में धान की खरीद का काम कोविड -19 सम्बन्धित लागू प्रोटोकोल की का पालन करते हुए जारी है और सरकार द्वारा महामारी के फैलाव को रोकने के लिए मंडियों में जरुरी प्रबंध किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!